पंजाब में PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली: कहा-कांग्रेस ने कैंसर दिया, हम विकास देंगे..पढ़िए स्पीच की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से मिशन पंजाब की शुरुआत कर दी है। आज वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने पंजाब को लेकर पार्टी का विजन रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने कैंसर दिया। किसानों को चाहिए था कोल्ड स्टोर, फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट। जहां वह अपने उत्पाद को बेहतर तरीके से स्टोर कर सके। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 12:36 PM IST

चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से मिशन पंजाब की शुरुआत कर दी है। आज वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने पंजाब को लेकर पार्टी का विजन रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने कैंसर दिया। किसानों को चाहिए था कोल्ड स्टोर, फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट। जहां वह अपने उत्पाद को बेहतर तरीके से स्टोर कर सके। किसानों का खेती पर खर्च कम करना होगा। किसानों की आमदनी बढ़ानी होगी। छोटे किसानों के कल्याण के लिए काम करना होगा।

'भाजपा हमेशा ही सिखों के साथ खड़ी रही''
पीएम ने कहा, लुधियाना के टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए यहां इंडस्ट्री को इंसेंटिव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिख परंपराओं का विरोध करते रहे हैं। भाजपा और एनडीए के साथी हमेशा ही सिखों के साथ खड़े हैं। कुछ लोग पंजाब को बस अपनी सत्ता का साधन समझते हैं, जबकि हमारे लिए गुरु परंपरा और पंजाबियों की सेवा और सत्कार की परंपरा निभाने का माध्यम रहा है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-नवजोत कौर का राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला, कहा- उन्हें गुमराह किया गया, वरना CM के लिए राइट चॉइस थे सिद्धू

यह चुनाव बदलाव के लिए..5 साल में इंफ्रा पर एक लाख करोड़ रुपए मिलेंगे
पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हालांकि कांग्रेस का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए सिखों का नरसंहार किया गया। हमने नरसंहार करने वालों को सजा दी है। कांग्रेस करतारपुर को भारत में नहीं रख पाई। हमने करतारपुर का रास्ता खोल दिया। यह चुनाव बदलाव के लिए हैं। हम बॉर्डर एरिया का विकास करेंगे, अगले पांच साल में इंफ्रा पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। हर गरीबों को पक्का घर देंगे।नशे ने पंजाब को खत्म कर दिया है। हम नशा मुक्त पंजाब बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- CM Face की रेस में खुद के जाल में फंस गए बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू, 8 बड़ी वजह से लगा 440 बोल्ट का झटका

पीएम का मिशन अब किसानों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए
प्रधानमंत्री ने आज की रैली में ग्रामीण व किसानों को टारगेट किया। हालांकि उन्होंने लुधियाना की इंडस्ट्री की बात की, लेकिन ज्यादा फोकस किसानों पर रखा। जानकारों का कहना है कि क्योंकि पंजाब में तीन कृषि कानूनों का बड़ा विरोध था। सिखों ने सबसे ज्यादा विरोध किया। प्रदेश में भाजपा का भी विरोध होता रहा। लेकिन प्रधानमंत्री न कोशिश की कि अब किसानों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। इस कोशिश में वह काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने सिख परंपराओं की बात की, मूल्यों व सिद्धांतों की बात की है। इससे सिख मतदाता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। निश्चित ही इसका फायदा भाजपा को चुनाव में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द

9 फरवरी को भी पीएम वर्चुअल रैली
बता दें कि इस रैली को लुधियाना और फतेहगढ़ में 18 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव टेलीकास्ट किया गया था। हर जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। 9 फरवरी को भी पीएम वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसमें पीएम जालंधर, कपूरथला और बठिंडा लोकसभा की विधानसभा सीटों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: CM फेस की रेस में चन्नी ने यूं किया चमत्कार, ‘महाराजा’ छवि तोड़ आम चेहरा बनकर छा गए, Inside Story

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh