अदा शर्मा की 'The Kerala Story' दुनियाभर में 200 करोड़ के पार, जानिए भारत में कितनी कमाई कर ली

'द केरल स्टोरी' सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। भारत में 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने के बाद अब यह दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए के माइलस्टोन को क्रॉस कर गई है। जानिए फिल्म का अब तक का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा (Adah Sharma) की शानदार अदाकारी से सजी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। इसी का नतीजा है कि यह फिल्म महज 13 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि, यह आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस का नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड कमाई का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा छूने के लिए अभी फिल्म को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ पार

Latest Videos

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' ने 164.59 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "'द केरल स्टोरी' ने स्ट्रॉन्ग ग्रिप मेन्टेन करके रखा है।पहले सप्ताह में 81.14 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे वीकेंड में 200 करोड़ कमा लेना चाहिए। दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 12.35 CR, शनिवार को 19.50 CR, रविवार को 23.75 CR, सोमवार को 10.30 CR, मंगलवार को 9.65 CR, बुधवार को 7.90 CR रुपए कमाए।भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 164.59 CR हो गया है।"

भारत में दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म

'द केरल स्टोरी' भारत में दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म है। इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख़ खान अभिनीत 'पठान' है, जिसने लाइफटाइम लगभग 543.05 करोड़ रुपए कमाए हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर रणबीर कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार', चौथे स्थान पर सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' और पांचवें स्थान पर अजय देवगन अभिनीत 'भोला' है। इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः 149.05 करोड़, 110.03 करोड़ रुपए और 82.04 करोड़ रुपए कमाए हैं।

'द केरल स्टोरी' में इनकी अहम भूमिका

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, सोनिया बालानी, देवदर्शिनी, विजय कृष्ण और 'प्रणव मिश्रा' की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई की नई तस्वीरें, कपल से हटकर इस शख्स पर टिकीं लोगों की नजरें

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

'अनुपमा' के ये 8 पॉपुलर किरदार हुए गायब, फैन्स को रुला गई इनकी विदाई 

ई'क्या ब्रा पहनकर नाचीं थीं नुसरत भरुचा?', एक्ट्रेस का दिलचस्प किस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM