आलिया भट्ट ने खरीदा 37 Cr का आलीशान अपार्टमेंट, बहन शाहीन को गिफ्ट किए करोड़ों के 2 फ्लैट

रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने मुंबई के पाली हिल में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 37.80 करोड़ रुपए है। वहीं, उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी दो फ्लैट गिफ्ट किए। इस फ्लैट्स की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा पाली हिल इलाके में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया ने इस अपार्टमेंट के लिए 37.80 करोड़ रुपए अदा किए है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से संपत्ति में भारी निवेश किया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका एक और नया पता पाली हिल में एरियल व्यू को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड है। खबरों की मानें तो आलिया हाल-फिलहाल में कई घर खरीदे हैं। उन्होंने अपनी शाहीन भट्ट के लिए 2 घर खरीदकर उन्हें गिफ्ट किए हैं।

आलिया भट्ट ने अदा की 2.26 करोड़ की स्टांप ड्यूटी

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने अप्रैल में बांद्रा में कई घर खरीदे हैं। उनका नया अपार्टमेंट 2,497 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसके लिए उन्होंने 37.80 करोड़ रुपए चुकाए हैं। उन्होंने इसके लिए 2.26 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी भी अदा की। एग्रीमेंट 10 अप्रैल को सील किया गया था। इसके अलावा आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को मुंबई में दो अपार्टमेंट भी गिफ्ट किए। इनकी कीमत 7.68 करोड़ रुपए है। उन्होंने मुंबई के जुहू में गीगी अपार्टमेंट में कुल 2,086.75 वर्ग फुट के ये दो फ्लैट खरीदे। एक फ्लैट 1,197 वर्ग फुट और दूसरा फ्लैट 889.75 वर्ग फुट में फैला है। इसके लिए आलिया ने 30.75 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भरी है।

आलिया-रणबीर का 8 मंजिला कृष्णाराज होम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपने कृष्णा राज बंगले के कंस्ट्रक्शन साइट पर स्पॉट होते रहते हैं। आपको बता दें कि कपल का 8 मंजिल बंगला तैयार हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस बंगले के रेडी होने के बाद दोनों इसमें शिफ्ट करेंगे।

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह करन जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ द हार्ट ऑफ स्टोन में दिखाई देंगी। इस फिल्म वह हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा, वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें...

सुपरस्टार राम चरण की बहनों ने की भाभी उपासना की गोद भराई, देवर अल्लू अर्जुन भी हुए शामिल, PHOTOS

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा में लौट रहे कृष्णा अभिषेक

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts