राखी सावंत कभी मां बन सकती हैं या नहीं? डॉक्टर ने LIVE आकर बताया पूरा सच

Published : Aug 23, 2023, 09:00 AM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 10:22 AM IST
Rakhi Sawant Silences Adil Khan Durrani Doubts

सार

Rakhi Sawant Silences Adil Khan Durrani Doubts. आदिल दुर्रानी द्वारा लगाए गए आरोप कि राखी सावंत कभी मां नहीं बन सकती पर अब ड्रामा क्वीन ने चुप्पी तोड़ है। राखी की डॉक्टर वीणा शिंदे ने लाइव आकर बताया कि राखी मां सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) हाल ही में जेल से बेल पर रिहा हुए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर राखी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने यह तक कहा कि राखी कभी मां नहीं सकती। अब राखी ने आदिल पर पलटवार करते हुए तगड़ा जवाब दिया है। इतना ही उनकी डॉक्टर वीणा शिंदे ने लाइव आकर सारे डाउट्स क्लियर किए और बताया कि राखी मां सकती है। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है कि जिसमें राखी की डॉक्टर बोल रही है कि राखी के साथ कोई हेल्थ इश्यू नहीं है और वो हर हाल में मां सकती है।

राखी सावंत के यूट्रस में थी प्रॉब्लम

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि आदिल दुर्रानी के साथ शादी कर वो बच्चा करना चाहती थी, लेकिन अगर वक्त से पहले वह बच्चा पैदा करना मुश्किल था क्योंकि उनके यूट्रस में फाइब्रोइड थे। राखी ने कहा कि डॉक्टर वीणा शिंदे ने थोड़े टाइम पहले उनके यूट्रस का ऑपरेशन किया था। वहीं, डॉ. वीणा ने बताया कि राखी मां बन सकती है, उनका यूट्रस सही है। उनके यूट्रस में बहुत सारे फाइब्रोइड थे, जो सारे निकाल दिए गए है। अब उनका पीरियड बराबर आता, ना उनको दर्द होता है और ना ही तकलीफ होती है। फिर राखी कहती है कि आदिल कहता है कि आपने मेरा यूट्रस निकाल दिया है, तो डॉक्टर जवाब देती हैं- नहीं यूट्रस नहीं निकाला है, सिर्फ फाइब्रोइड निकाले है। राखी फिर कहती है कि आदिल पूरी दुनिया को कह रहा है कि मैं मां नहीं सकती हूं, तो डॉक्टर कहती है कि राखी मां सकती है।

राखी सावंत ने सेव कराए हैं अपने एग्स

राखी सावंत ने इस दौरान बताया- मैंने मेरे डॉक्टर के पास अपने एग्स भी सेव किए थे। इस बात की पुष्टि भी डॉक्टर ने की। डॉ. वीणा शिंदे ने कहा फिर कहा कि राखी मां बन सकती है, उनकी सोनोग्राफी करके इस बात को चेक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मां बनना बहुत बड़ी बात होती है। एक लड़की के लिए मां बनना बहुत मायने रखता है। इसके लिए एक लड़की को बहुत सारे सैक्रिफाइस करने पड़ते है। वीडियो के अंत में राखी ने कहा कि आदिल ने बदनाम किया इसलिए वह डॉक्टर के पास आई ताकि वह सच सबको बता सके।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये सुपर FLOP हसीना,जिसने 1 मूवी में दिए 23 Kiss फिर भी करियर ठप

कौन थी ये हीरोइन जिसकी हुई बेरहमी से हत्या, जानें किस कसूर की मिली सजा

''मां की डेड बॉडी रखी थी, उधर बिरियानी खाने में बिजी थी राखी सावंत''

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस