Tasty Food: मटर-पनीर की सब्जी ही नहीं बल्कि आप घर पर बना सकते हैं इसके कबाब, जानें बनाने का तरीका

Published : Nov 30, 2021, 12:29 PM ISTUpdated : Nov 30, 2021, 12:30 PM IST
Tasty Food: मटर-पनीर की सब्जी ही नहीं बल्कि आप घर पर बना सकते हैं इसके कबाब, जानें बनाने का तरीका

सार

 मटर-पनीर की सब्जी तो आप सब लोगों ने खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी इसके कबाब खाए हैं। अगर नहीं तो आज ही इसे अपने घर में बनाकर ट्राई करें और अपने दोस्तों को फेमली को जरूर ट्राई कराएं।

नई दिल्ली। मटर-पनीर की सब्जी हमारे घरों में ज्यादातर समय पर बनती रहती है। जिसको खाना हर किसी को पसंद होता है। त्योहार हो या फिर कोई पार्टी इसका बनना तो तय होता है। लेकिन क्या आपने कभी इससे बनने वाले कबाब ट्राई किए हैं। जी हां इस सब्जी के कबाब (Matar Paneer kabab) भी बनाए जाते हैं। जिसको आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं। क्योंकि ये बनाने में भी आसान होते हैं और खाने में भी काफी टेस्टी होते हैं। बस इस सब्जी को खाने का तरीका बदल जाता है। आइए जानते हैं कि, किस तरह से बनाए जाते हैं मटर-पनीर के कबाब।

मटर-पनीर के कबाब बनाने के लिए सामग्री

  • हरी मटर
  • पनीर
  • बेसन
  • काजू
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्ती
  • अदरक कद्दूकस किया
  • पुदीना पत्ती
  • गरम मसाला पाउडर
  • जीरा
  • कॉर्नफ्लोर
  • तिल
  • तेल कबाब फ्राई करने के लिए भी

मटर-पनीर के कबाब बनाने की विधि

  • पैन में घी गर्म करें। इसमें मटर डालकर 5-7 मिनट के लिए भूनेंगे। ढककर पकाने से मटर जल्दी सॉफ्ट हो जाता है।
  • गैस बंद कर मटर के हल्का ठंडा होने का इंतजार करेंगे।
  • अब मिक्सी में काजू, धनिया, हरी मिर्च, अदरक, पुदीना और भूने हुए मटर डालकर अच्छा पेस्ट तैयार कर लेंगे।
  • अब एक बाउल में ये मिक्सचर निकालें।
  • इसमें गरम मसाला पाउडर, कॉर्नफ्लोर, बेसन, तिल, पनीर, जीरा और नमक डालकर मिक्स करें।
  • हाथ में हल्का तेल लगाकर मिक्सचर से कबाब तैयार करें।
  • कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
  • तेल जब अच्छी तरह गर्म हो जाए तब उसमें ये मटर-पनीर कबाब डालकर डीप फ्राई कर लें।
  • हरी धनिया की चटनी, केचप और मसाला चाय के साथ इसे सर्व करें।
     

इस तरह की और भी कबाब रेसिपी आप अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं, जो बनाने में भी काफी आसान होती हैं और खाने में भी काफी टेस्टी लगती हैं।  

इसे भी पढ़ें-

Rich Food: अगर आपके अंदर भी है पोटैशियम की कमी, तो उसे खत्म करने के लिए इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल

Food Around India: पाकिस्तान नहीं मुंबई का फेमस है कराची हलवा, सूजी-आटे से नहीं कार्नफ्लोर से बनाते है ये डिश

Food Around India: 150 साल पहले तुर्की से आई, लेकिन अब भोपाल की जान बनीं सुलेमानी चाय, जानें इसकी रेसिपी

हार्ड कोर वर्कआउट के बाद प्लेट भर-भर खाना खाने पहुंचे Virat Kohli, इस जगह लिया डिनर का मजा

PREV

Recommended Stories

एक नहीं तीन तरह से बना सकते हैं छत्तीसगढ़ी फरा, जानें रेसिपी
10 लाख के बर्गर से गोल्ड टॉपिंग पिज्जा तक, 2025 में ये रहे मोस्ट एक्सपेंसिव फूड्स