मटर-पनीर की सब्जी तो आप सब लोगों ने खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी इसके कबाब खाए हैं। अगर नहीं तो आज ही इसे अपने घर में बनाकर ट्राई करें और अपने दोस्तों को फेमली को जरूर ट्राई कराएं।
नई दिल्ली। मटर-पनीर की सब्जी हमारे घरों में ज्यादातर समय पर बनती रहती है। जिसको खाना हर किसी को पसंद होता है। त्योहार हो या फिर कोई पार्टी इसका बनना तो तय होता है। लेकिन क्या आपने कभी इससे बनने वाले कबाब ट्राई किए हैं। जी हां इस सब्जी के कबाब (Matar Paneer kabab) भी बनाए जाते हैं। जिसको आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं। क्योंकि ये बनाने में भी आसान होते हैं और खाने में भी काफी टेस्टी होते हैं। बस इस सब्जी को खाने का तरीका बदल जाता है। आइए जानते हैं कि, किस तरह से बनाए जाते हैं मटर-पनीर के कबाब।
मटर-पनीर के कबाब बनाने के लिए सामग्री
मटर-पनीर के कबाब बनाने की विधि
इस तरह की और भी कबाब रेसिपी आप अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं, जो बनाने में भी काफी आसान होती हैं और खाने में भी काफी टेस्टी लगती हैं।
इसे भी पढ़ें-
हार्ड कोर वर्कआउट के बाद प्लेट भर-भर खाना खाने पहुंचे Virat Kohli, इस जगह लिया डिनर का मजा