बढ़ गई शुरुआती कीमत
कीमतों में इजाफा होने के बाद Tata Nexon की शुरुआती कीमत बढ़कर 7.30 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसका टॉप वेरियंट- XZA+(O) Dark की कीमत 13,34,900 रुपये हो गई है, इससे पहले इसकी कीमत 13,23,900 रुपये हुआ करती थी। नेक्सॉन के तकरीबन सभी वेरियंट के दाम बढ़ाए गए हैं। हालांकि कंपनी ने कुछ वेरियंट की कीमत ज्यों की त्यों रखी हैं ।