Railway Ticket code
WL (Waiting List): इसे प्रतीक्षा सूची के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपकी सीट कंफर्म नहीं है तो आपकी टिकट पर नंबर नहीं होगा, साथ ही WL (वेटिंग लिस्ट) लिखा होता है। यदि टिकट पर WL लिखा है तो आपकी टिकट कन्फर्म हो सकती है। इसे ऐसे समझे यदि आपकी टिकट पर लिखा GNWL 10/WL 9 है, तो इसका मतलब है कि आपके पास 9 की प्रतीक्षा सूची है। यानी आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब उसी यात्रा के लिए आपके पहले बुक करने वाले 9 यात्री अपना टिकट कैंसिल कराएं। ( फाइल फोटो)