एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की 92 फीसदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। कुछ ही फिल्में हिट होने से इंडस्ट्री में निराशा देखी गई। इतना ही नहीं साउथ की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त परफॉर्म किया और इससे भी बॉलीवुड को खतरा महसूस हुआ। हालांकि, नवंबर में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में उम्मीद जगाई। इसके बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) ने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो साल के अंत में इन दोनों फिल्मों की वजह से सिनेमाघरों में दोबारा रौनक लौटी और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अब बॉलीवुड के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि आने वाले समय में रिलीज हो रही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। नीचे पढ़ें 1-2 महीने के अंदर रिलीज होने वाली फिल्मों का कैसा होगा बॉक्स ऑफिस पर हाल...