दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोशनी का त्योहार दिवाली की हर तरफ धूम देखने को मिल रही हैं। आम से खास तक दीपों के पर्व को पूरे जोश के मनाने के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली मनाने के लिए सेलेब्स तैयार है। दिवाली पार्टीज भी शुरू हो चुकी है। वैसे, आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने का ट्रेड रहा है। इस दिवाली भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु और अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड रिलीज हो रही हैं। इससे पहली भी दिवाली के मौके पर कई फिल्मों को रिलीज किया, इनमें से कुछ तो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और कुछ डिजास्टर। आज आपको इस पैकेज में रोशनी के त्योहार पर रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 10:51 AM IST
17
दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

2019 की दिवाली पर रिलीज हुई राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइन भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

27

2010 की दिवाली के मौके पर आई अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय एक्शन रिप्ले बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को करीब 12 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। 

37

2009 की दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान, करीना कपूर और सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना भी डिजास्टर रही। 38 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 14.60 करोड़ का घाटा हुआ।

47

2009 में आई अक्षय कुमार, संजय दत्त और लारा दत्ता की फिल्म ब्लू डिजास्टर साबित हुई। भारी भरकम स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। 

57

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म 2007 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को करीब 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 

67

सलमान खान-अक्षय कुमार और प्रिटी जिंटा की फिल्म जान-ए-मन 2006 की दिवाली के मौके पर आई थी। लेकिन फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में सफल नहीं हुई। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 6 करोड़ का नुकसान हुआ। 

77

2004 की दिवाली पर आई अभिषेक बच्चन की फिल्म नाच बॉक्स ऑपिस पर औंधे मुंह गिरी। 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 10 करोड़ का घाटा हुआ। 

 

ये भी पढ़ें
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos