Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कह दी ऐसी बात

Published : Jan 09, 2022, 07:43 PM ISTUpdated : Jan 10, 2022, 11:22 AM IST

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 48 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में पैदा हुए ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Na Pyaar hai) से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने मिशन कश्मीर, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, कृष और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) नजर आई थीं। आज भले ही ऋतिक रोशन ऐश्वर्या की तारीफ करते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में गलत राय बना ली थी। दरअसल, ये बात तब की है, जब दोनों ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की थी। आखिर ऐश्वर्या को लेकर क्या कह गए थे ऋतिक..

PREV
17
Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कह दी ऐसी बात

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि वो अब इस बात को लेकर खुद गिल्टी महसूस करते हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को सही से जज नहीं किया था। ऋतिक ने उस इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था कि ऐश्वर्या की खूबसूरती काफी हद तक उनके टैलेंट को छुपा लेती है। 

27

हालांकि, बाद में जब ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने ऐश्वर्या के साथ काम किया तो उन्हें पता चला कि ऐश्वर्या के चेहरे से जितना दिखता है उससे कहीं ज्यादा टैलेंट उनके भीतर है। बता दें कि ऋतिक रोशन ने ऐश्वर्या के साथ धूम 2 के बाद फिल्म जोधा-अकबर और गुजारिश में भी काम किया है। 

37

ऐश्वर्या को लेकर ऋतिक (Hritik Roshan) की सोच तब बदली थी, जब वो फिल्म धूम 2 के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में शूटिंग कर रहे थे। ऋतिक ने कहा था, ‘मैंने ऐश्वर्या के अंदर वो डेडिकेशन देखा। उनका फोकस लगातार अपने काम पर ही था। काम को लेकर उनकी अप्रोच बेहतरीन है।

47

ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने भी ऋतिक (Hritik Roshan) को लेकर कहा था कि वह अपने को-स्टार ऋतिक के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। ऋतिक उनके लिए स्पेशल को-स्टार हैं। बता दें, ऐश्वर्या और ऋतिक की सबसे पहले मुलाकात तब हुई थी जब उन्हें फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के लिए अप्रोच किया गया था।

57

ऋतिक (Hritik Roshan) और ऐश्वर्या 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' में साथ नजर आए थे और उसके बाद से ही दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि, इस फिल्म में ऋतिक और ऐश्वर्या के किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म के लिए ऋतिक को 'बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल' का अवॉर्ड भी मिला था।

67

ऐश्वर्या राय के साथ 'धूम 2' में काम करने के बाद ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का नजरिया ऐश्वर्या के प्रति पूरी तरह बदल गया था। वैसे वो पहले इंसान नहीं है, जिन्होंने सरेआम ऐश्वर्या की बेइज्जती की हो। इससे पहले विवेक ओबरॉय ने ऐश से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि जितनी प्लास्टिक टपरवेयर (प्लास्टिक कंपनी) में नहीं है उतना हमारे बॉलीवुड में है। उन्होंने सीधे तौर ये बात ऐश्वर्या के लिए कही थी।  

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर में नजर आएंगे। ये दोनों फिल्में 2022 या फिर 2023 में रिलीज हो सकती हैं। ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर में नजर आए थे। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Read more Photos on

Recommended Stories