ऐश्वर्या को लेकर ऋतिक (Hritik Roshan) की सोच तब बदली थी, जब वो फिल्म धूम 2 के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में शूटिंग कर रहे थे। ऋतिक ने कहा था, ‘मैंने ऐश्वर्या के अंदर वो डेडिकेशन देखा। उनका फोकस लगातार अपने काम पर ही था। काम को लेकर उनकी अप्रोच बेहतरीन है।