5 PHOTIOS: बॉलीवुड एक्ट्रेस इस हालत में देख फिर गया लोगों का माथा, बोले- ये क्या हाल बना लिया?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनके पांच अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं। लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उनके उस नो फ़िल्टर लुक पर गया है, जिसमें उनकी आंखें, नाक और होंठ फूले हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि इस तस्वीर में एक्ट्रेस को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। 36 साल की श्रुति की यह तस्वीर देखकर कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए एक्ट्रेस की ताजा 5 फोटोज...

Gagan Gurjar | undefined | Published : Nov 29, 2022 11:03 PM
15
5 PHOTIOS: बॉलीवुड एक्ट्रेस इस हालत में देख फिर गया लोगों का माथा, बोले- ये क्या हाल बना लिया?

श्रुति ने तस्वीरों के साथ लिखा है, "परफेक्ट सेल्फीज और पोस्ट्स की दुनिया में, यहां वे तस्वीरें हैं, जो फाइनल कट तक नहीं पहुंच पाईं। खराब बालों का दिन/ बुखार और साइनस की सूजन का दिन/ पीरियड कैंप का दिन और बाकी...उम्मीद है कि आप भी इसे एन्जॉय करेंगे।"

25

श्रुति की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ओह मुझे आज पता चला कि लड़कियां इतना 2 किलो का मेकअप करवाती हैं...सॉरी गर्ल।" एक यूजर ने लिखा है, "यह बहुत बुरी स्टाइल है। फिल्म में आप बहुत स्वीट दिखती हो, लेकिन यह आप क्या कर रही हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "असली, असली ही होता है। इसका कोई जोड़ नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "ये क्या हाल बना लिया तूने।" एक यूजर ने लिखा है, "ओ भाई, ये क्या है? मैं तो डर गया। ।" एक यूजर ने लिखा है, "और करा लो सर्जरी।"

35

श्रुति हासन तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी हैं। वे तमिल और तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों की हीरोइन भी हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमल हासन के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म 'हे राम' में काम किया था, 2000 में रिलीज हुई थी।

45

श्रुति ने 2009 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'लक' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था।  उन्होंने हिंदी में 'दिल तो बच्चा है जी', 'रमैया वस्तावैया', 'तेवर', 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

55
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos