बिजनेस डेस्क। 15 जुलाई को हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में अरबपति बिजनेसमैन और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं की। कोरोनावायरस महामारी की वजह से पहली बार वर्चुअल तरीके से हुई इस एजीएम में गूगल के अल्फाबेट इंक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इसके बारे में अल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई ने जानकारी दी। जियो और गूगल मिल कर 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन बनाएंगे, इसके बारे में भी एजीएम में बताया गया। लेकिन सबसे धमाकेदार रहा मुकेश अंबानी के जादुई Jio Glass का डेमो। इस डेमों को ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने पेश किया। जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी सॉल्यूशन है, जिसके जरिए कई कामों को अंजाम दिया जा सकता है। भारत के तकनीकी क्षेत्र में इस तरह का डेमो अभी तक पेश नहीं किया गया था। इसके बाद हर ओर सिर्फ ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की ही चर्चा हो रही है। उन्हें एक तरह से स्टार स्टेटस हासिल हो गया है।