कंपनी प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने शुरू करवाया डेमो
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने जियो ग्लास के डेमो को शुरू करवाया। उन्होंने कहा, "हेलो जियो, प्लीज कॉल आकाश एंड ईशा।" इसके बाद जियो ग्लास की ओर से ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को कॉल गई। आकाश अंबानी 3D अवतार में सामने आए, जबकि ईशा अंबानी 2D वीडियो कॉल इंटरफेस का इस्तेमाल करते हुए इससे जुड़ीं। इस वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने यह दिखाया कि जियो ग्लास कैसे काम करता है और इसके जरिए मीटिंग करना और बातचीत में शामिल होना कितना आसान है।