Post Office की इस स्कीम में निवेश कर जुटा सकते हैं 45 लाख की रकम, जानें पूरी प्रॉसेस
बिजनेस डेस्क। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बचत करना सबके लिए जरूरी है। खास कर, बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी और आकस्मिक जरूरतों के लिए इतने पैसे होने चाहिए कि कर्ज लेने या प्रॉपर्टी बेचने की नौबत नहीं आए। आजकल बैंकों की जमा योजनाओं में ब्याज दर काफी कम हो गई है। इसलिए वहां पैसा लगाने से ज्यादा रिटर्न नहीं मिल सकता। वहीं, पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें पैसा लगा कर अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हर महीने एक तय रकम का निवेश कर लाखों का फंड जुटाया जा सकता है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की वैसे तो कई जमा योजनाएं हैं, लेकिन इसकी रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं, तो चंद वर्षों के बाद बड़ा फंड तैयार हो सकता है। इससे जब पैसे की जरूरत सामने आएगी, तब आपको परेशान होना नहीं पड़ेगा। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम के तहत 10 हजार रुपए हर महीने निवेश कर के 45 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है। इसके लिए 20 साल तक राशि जमा करनी होगी। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में 5.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की रिकररिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में अगर कोई हर महीने 10 हजार रुपए जमा करता है, तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 20 साल के बाद यह करीब 45 लाख रुपए हो जाएगा। इसमें 24 लाख रुपए जमा किए जाएंगे और 21 लाख रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। (फाइल फोटो)
अगर कोई हर महीने इस योजना में 5 हजार रुपए जमा करता है, तो 5.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से उसे 20 साल के बाद करीब 22.5 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 12 लाख रुपए जमा कराए जाएंगे और 10.5 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट छोटे बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है। 10 साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे इस अकाउंट को खुद संचालित कर सकते हैं। यह अकाउंट 3 लोग मिल कर जॉइंट तौर पर भी खोल सकते हैं। कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट खोल सकता है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना बचत में बहुत ही मददगार है। इसमें आप गुल्लक की तरह हर महीने सैलरी आने पर पैसे डालते रहें और 5 साल के बाद जब अकाउंट मेच्योर होगा, आपके पास एक बड़ी रकम होगी। इस रकम से आप अपनी कई जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं। (फाइल फोटो)