मास्टरकार्ड ने SBI Card ऐप पर लॉन्च की नई सर्विस, जानें कस्टमर्स को क्या मिलेगी सुविधा

बिजनेस डेस्क। सरकारी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट (Contactless Payment) की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। स्टेट बैंक ने कहा है कि मास्टरकार्ड (Mastercard) रखने वाले बैंक के कस्टमर को अब पैसे निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अब कस्टमर कॉन्टैक्टलेस तरीके से टैप-एंड-गो का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते हैं या पेमेंट कर सकते हैं। एसबीआई अपने कार्ड (SBI Card) और ऐप पर मास्टरकार्ड टोकन सर्विस देने वाला भारत का पहला कार्ड इश्यू करने वाला बैंक बन गया है। मास्टरकार्ड और एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड (SBICPSL) ने एसबीआई कार्ड ऐप (SBI Card App) पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस सुविधा के तहत कस्टमर्स  को क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करने, छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 10:20 AM / Updated: Nov 26 2020, 10:26 AM IST
15
मास्टरकार्ड  ने SBI Card ऐप पर लॉन्च की नई सर्विस, जानें कस्टमर्स को क्या मिलेगी सुविधा

ऐसे कर सकते हैं सर्विस का इस्तमेमाल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस सुविधा का इस्तेमाल कर एक बार में 2,000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है। 2000 रुपए से ज्यादा पेमेंट करने पर कार्ड पिन दर्ज करना होगा। एसबीआई कार्ड ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप पर अपने कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ऐप का नया वर्जन होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

25

ऐप के अपडेटेड वर्जन का करना होगा इस्तेमाल
मास्टरकार्ड (Mastercard) की इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को  एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप (SBI Card App) के अपडेटेड वर्जन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एसबीआई कार्ड ऐप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद कस्टमर अपने मोबाइल को पीओएस (POS) मशीन के करीब लाकर आसानी से पेमेंट कर सकता हैं।
(फाइल फोटो)

35

बेहद सुरक्षित है यह कार्ड
एसबीआई कार्ड (SBI Card) के जरिए पेमेंट करना बेहद सुरक्षित है। इसमें टोकन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कार्डर रखने वाले की जानकारियां, जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट वगैरह डिवाइस बेस्ड डिजिटल टोकन में बदल जाती हैं।
(फाइल फोटो)

45

कार्ड की जानकारी रहती है गोपनीय
एसबीआई कार्ड (SBI Card) की जानकारियां नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) वायरलेस मोड के जरिए भेजी जाती हैं। इस सुविधा में कोई भी कार्ड की जानकारी नहीं देख नहीं सकता है। इससे इसके जरिए किया गया लेन-देन सुरक्षित होता है। इसमें  स्मार्टफोन की स्क्रीन को अनलॉक करने पर ही पेमेंट किया जा सकता है। एसबीआई  कार्ड की जानकारियां डिजिटल टोकन के रूप में सहेजी जाती हैं, जिन्हें किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसके जरिए 2 हजार रुपए का पेमेंट किया जा सकता है। इससे  ज्यादा अमाउंट का पेमेंट करने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। 2 हजार रुपए से ज्यादा का पेमेंट करने के लिए पासवर्ड दर्ज करना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
 

55

क्या कहा एसबीआई कार्ड के एमडी ने
एसबीआई कार्ड (SBI Card) के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने इस नई सुविधा की लॉन्चिंग पर कहा कि पिछले कुछ महीनों से कॉन्टैक्टलैस पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एसबीआई  कार्ड के जरिए बैंक के कस्टमर्स को खास सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, मास्टरकार्ड (Mastercard) के डिविजन अध्यक्ष पोरश सिंह ने कहा कि मास्टरकार्ड भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के साथ साझेदारी को मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सर्विस SBI कार्डधारकों के लिए एक बेहतर मोबाइल बेस्ड पेमेंट सर्विस साबित होगी।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos