बिजनेस डेस्क। आजकल बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आ रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत की है। इसके जरिए ग्राहक अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा का फायदा सभी ब्रांच पर लिया जा सकता है। पंजाब नेशनल बैंक को पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है। बैंक के मुताबिक, सभी ब्रांच में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को संचालित किया जा रहा है।
(फाइल फोटो)