कोरोनावायरस से शेयर मार्केट धड़ाम! अंबानी, दमानी और अडानी ने भी गवाएं अरबों डॉलर

बिजनेस डेस्क: शेयर बाजारों में गिरावट के साथ निवेशकों को काफी चपत लगी। इस दौरान कुल मिलाकर पिछले चार दिन में निवेशकों को 19.49 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। बाजार में चौथे दिन भी गिरावट जारी रहने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,49,461.82 करोड़ रुपये घटकर 1,09,76,781 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 5,815.25 अंक नीचे आ चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 कंपनियां नुकसान में रही। बीएसई में 1,828 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि 574 लाभ में रहे और 146 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। बृहस्पिवार को 1,200 कंपनियां एक साल के न्यूनतम स्तर पर आ गयीं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 11:52 AM IST

18
कोरोनावायरस से शेयर मार्केट धड़ाम! अंबानी, दमानी और अडानी ने भी गवाएं अरबों डॉलर
कोरोना वायरस से शेयर मार्केट में काफी उठापटक रही है जिसका असर देश के टॉप 10 सबसे अमीर बिजनेसमैन पर भी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में उनकी कंपनियों के शेयर के भाव गिरने से उन्हें अरबों का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं किस अरबपति को कितना नुकसान उठाना पड़ा है-
28
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में 38.7 प्रतिशत की गिरावट आई है, क्योंकि 19 मार्च 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 891 रुपये पर आ गया। एक महीने पहले 17 फरवरी को RIL के शेयर 1,478.4 रुपये पर बंद हुए थे। तब से रिलायंस के शेयर के दाम 38 प्रतिशत कम हो गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने 17 मार्च 2020 को से 19 मार्च ,2020 तक 22.7 बिलियन डालर का घाटा उठाया है। अक्टूबर 2019 में फोर्ब्स की 100 अमीर भारतीयों के लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी को अब तक 32 प्रतिशत यानि 16.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
38
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति राधाकिशन दमानी की संपत्ति 4.2 बिलियन डालर का नुकसान हुआ है। 17 फरवरी 2020 को दमानी की संपत्ति 17.4 बिलियन अमरीकी डॉलर आंकी गई थी तब से लेकर 19 मार्च तक दमानी की संपत्ति में 4.2 बिलियन अमरीकी डॉलर की गिरावट देखी गई। उसकी संपत्ति में कमी का कारण एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की कीमतों में गिरावट है। डी-मार्ट का स्टॉक 17 फरवरी को 2,340.5 रुपये के स्तर पर बंद हुआ तब से 19 मार्च तक कंपनी के शेयर ने मूल्य 22 प्रतिशत खो दिया है क्योंकि यह 2,340.5 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
48
भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति HCL के संस्थापक शिव नादर की कुल कमाई एक महीने में 4.9 बिलियन अमरीकी डॉलर घट गई है। उनकी संपत्ति 17 मार्च को 16.3 बिलियन डालर से 19 मार्च पर 11.4 बिलियन डालर पर आ गई। बता दें कि, HCL टेक्नॉलजीज के शेयर की कीमतों में 32.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
58
कोरोनावायरस महामारी के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक की संपत्ति में 4.3 बिलियन डालर की गिरावट आई है। एक महीने पहले उदय कोटक की संपत्ति 15 बिलियन अमरीकी डालर थी जो 19 मार्च तक घटकर 10.7 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गए हैं। इसकी वजह कोटक महिंद्रा के शेयर में 28.6 प्रतिशत की गिरावट है।
68
भारत के पांचवें सबसे अमीर भारतीय और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल की कुल संपत्ति में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 17 मार्च को उनकी संपत्ति 11.8 बिलियन डॉलर से घटकर 19 मार्च तक 9.1 बिलियन डॉलर रह गई। शेयर मार्केट के क्रैश होने की वजह से भारती एयरटेल के शेयर की कीमत 21 प्रतिशत तक घट गई है। लेकिन अक्टूबर 2019 और मार्च 2020 तक सुनील मित्तल एकमात्र भारतीय अरबपति हैं जिनके धन में 19.7 की बढ़ोतरी हुई है।
78
अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी को 4.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अडानी की कुल संपत्ति 17 फरवरी को 13.8 बिलियन डॉलर से घटकर 19 मार्च तक 8.9 बिलियन डॉलर हो गई है, जो 35.5 फीसदी की गिरावट है। उनकी संपत्ति में गिरावट की वजह भी शेयर मार्केट की डामाडोल स्थिति है। बता दें की, अदानी एंटरप्राइज के स्टॉक में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
88
इसी तरह, साइरस पूनावाला, कुमार बिड़ला, लक्ष्मी मित्तल और बेनू गोपाल बांगुर की संपत्ति में क्रमशः 1.3 बिलियन डालर, 2.3 बिलियन डालर, 4.8 बिलियन डालर और 2.2 बिलियन डालर की गिरावट आई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos