Tesla के शेयर में मिल चुका है 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, जानें इसमें भारतीय कैसे कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट
बिजनेस डेस्क। अमेरिका (USA) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) की प्रॉपर्टी में पिछले सप्ताह काफी इजाफा हुआ है। वहीं, उनकी कंपनी के शेयर की कीमतों में साल 2020 में 700 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। टेस्ला आज 21 दिसंबर 2020 से वॉल स्ट्रीट (Wall Street) के बेंचमार्क एसएंडपी 500 (S&P 500) में शामिल हो रही है। एसएंडपी में शामिल होने वाली टेस्ला अब तक की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, टेस्ला के शेयर में आए उछाल से एलन मस्क के कुल संपत्ति (Net Assets) 9 अरब डॉलर से बढ़कर 167.3 अरब डॉलर हो गई है।
(फाइल फोटो)
Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 8:06 AM IST / Updated: Dec 21 2020, 01:41 PM IST
अमेजन (Amazon) के जेफ बोजोस दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की संपत्ति में इस साल 139 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, इस साल टेस्ला के शेयर में 731 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिकॉर्ड 695 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके बावजूद अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने हुए हैं। जेफ बेजोस 187.3 अरब डॉलर के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं। (फाइल फोटो)
एसएंडपी 500 में शामिल होने के बाद टेस्ला के शेयरों (Tesla Shares) की खरीद-फरोख्त का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा सकता है। नवंबर 2020 में एडजस्टमेंट की घोषणा के बाद से कंपनी के शेयरों में 70 फीसदी का उछाल आ चुका है। टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बन गई है, जबकि टोयोटा मोटर (Toyota Motor), फॉक्सवैगन (Volkswagen) और जनरल मोटर्स (GM) की तुलना में उसका प्रोडक्शन कम है। (फाइल फोटो)
टेस्ला के शेयर में इस साल 731 फीसदी का उछाल आया है। इससे टेस्ला का शेयर वॉल स्ट्रीट (Wall Street) में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाला शेयर बन गया है। पिछले 12 महीनों से हर सत्र में औसतन कंपनी के 18 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों का कारोबार हुआ है। इस लिहाज से टेस्ला ने टेक कंपनी एप्पल (Apple) को एक पायदान नीचे खिसका दिया है और पहले नंबर पर काबिज हो गई है। (फाइल फोटो)
भारतीय निवेशक दो तरीकों से टेस्ला के शेयरों में पूंजी लगा सकते हैं। वे सीधे विदेशी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। वहीं, दूसरा ऑप्शन म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसा लगाने का है। अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले अमेरिकी नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC) में रजिस्टर्ड किसी ब्रोकर के पास एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है। ट्रेडिंग अकाउंट खोलने से पहले निवेशक को केवाईसी (KYC) कराना होता है। (फाइल फोटो)
अमेरिका में निवेश करने के लिए डॉलर की जरूरत होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (Liberalised Remmittance Scheme) के जरिए भारतीय निवेशक अमेरिका में 2.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
अमेरिकी संस्था सिक्योरिटीज इन्वेस्टर प्रोटेक्शन कॉरपोरेशन (SIBC) हर ट्रेडिंग अकाउंट को 5 लाख डॉलर तक इन्श्योर करती है। निवेशक को यह चेक कर लेना चाहिए कि जिस ब्रोकर के पास उसने ट्रेडिंग खोला है, वह ब्रोकर एसआईबीसी का मेंबर है या नहीं। यह आप एसआईबीसी के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
अमेरिकी ट्रेडिंग अकाउंट में यह राशि जमा होने के बाद निवेशक अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकता है। निवेशक अगर भारतीय बैंक अकाउंट में पैसे वापस लाना चाहे तो यह काम एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हो सकता है। हालांकि, भारतीय बैंक अकाउंट में पैसे वापस लाते समय डॉलर और रुपए की विनिमय दर का असर अंतिम राशि पर पड़ेगा। (फाइल फोटो)