1 जनवरी से बदलने जा रहे हैं ये जरूरी नियम, जानें लोगों पर इसका क्या होगा असर

बिजनेस डेस्क। नए साल पर 1 जनवरी से ऐसे कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। ये नियम कई कई चीजों से जुड़े हैं। इनका क्षेत्र काफी बड़ा है। चेक पेमेंट (Cheque Payment) से लेकर फास्टैग (FASTag) और यूपीआई (UPI) पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसके साथ जीएसटी (GST) रिटर्न के नियमों में भी बदलाव होगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन महत्वपूर्ण नियमों के बारे में, जिनमें 1 जनवरी से बदलाव होने जा रहा है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 8:37 AM IST / Updated: Dec 22 2020, 02:13 PM IST
19
1 जनवरी से बदलने जा रहे हैं ये जरूरी नियम, जानें लोगों पर इसका क्या होगा असर
1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। पॉजिटिव पेमेंट की व्यवस्था (Positive Pay System) के तहत चेक (Cheque Payment) के जरिए 50,000 रुपए या इससे ज्यादा के पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को फिर से कन्फर्म करना होगा। हालांकि, यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वह इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिए दे सकता है। (फाइल फोटो)
29
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट 2,000 रुपए से बढ़ाकर ​​5,000 रुपए कर दी है। यह 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपए तक के पेमेंट के लिए पिन नंबर नहीं डालना होगा। (फाइल फोटो)
39
1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा। फिलहाल, सभी टोल प्लाजा पर 80 पर्सेंट लाइनों को फास्टैग और 20 पर्सेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है। (फाइल फोटो)
49
कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल्स की कीमत बढ़ाने जा रही हैं। इसके बाद कारें पहले की तुलना में महंगी हो जाएंगी। अब तक मारुति, महिंद्रा के बाद रेनॉ और एमजी मोटर ने कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है। (फाइल फोटो)
59
सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए एसेट अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी (Equity) में निवेश करना जरूरी होगा। यह अभी न्यूनतम 65 फीसदी है। सेबी के नए नियमों के मुताबिक, मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा। फंड्स के मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा। वहीं, 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना होगा। (फाइल फोटो)
69
1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन करने के लिए पहले 0 नंबर का इस्तेमाल करना होगा। बिना जीरो लगाए कॉल नहीं लगेगा। (फाइल फोटो)
79
1 जनवरी के बाद कम प्रीमियम में लोग बीमा पॉलिसी खरीद सकेगे। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने सभी कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने का निर्देश दिया है। यह एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। (फाइल फोटो)
89
1 जनवरी, 2021 से छोटे कारोबारियों को आसान और तीन महीने जीएसटी (GST) रिटर्न फाइलिंग की सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपए सालाना से कम होगा, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे। इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा। (फाइल फोटो)
99
1 जनवरी, 2021 के बाद कुछ एंड्रॉइड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। कंपनी का कहना है कि मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं, उन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। इसलिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट कराना होगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos