पटना. पुलिस अधिकारियों को लेकर हर किसी के दिमाग में एक ही बात आती है कि वो वर्दी पहन बदमाशों को पकड़ते होंगे। पुलिस अफसर बंदूक और लाठी से शहर में लॉ एंड ऑर्डर संभालते हैं। पर हम पुलिस अधिकारियों को इंसान के तौर पर समझने में शायद भूल कर देते हैं। वो सिर्फ लाठी चलाने वाले सिपाही ही नहीं हैं वो शिक्षक और दार्शनिक भी हो सकते हैं। वो फोटोग्राफर भी हो सकते हैं। पुलिस अफसरों को लेकर बनी इसी सोच को एक आईपीएस ने बदल डाला है। वो आज इंटरनेट के जरिए लोगों के बीच छाए हैं। लोगों को शिक्षित और जागरूक भी कर रहे हैं। कहानी है बिहार के IPS विकास वैभव की, जो इन दिनों अपने ब्लॉग को लेकर चर्चा में है।
आईपीएस सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में हम आज आपको ड्यूटी के बाद शिक्षक और यूट्यूबर बन जाने इस अफसर की कहानी सुना रहे हैं।