करियर डेस्क. father cycles 105 km for son's exam: लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। वहीं पब्लिक बस यातायात की सुविधाएं भी बंद हैं। कुछ जगह पर सुविधाएं खोली भी गई हैं तो लोग कोरोना के कारण इनके इस्तेमाल से डर रहे हैं। इस बीच लोगों के कई सौ किमी. साइकिल चलाकर घर लौटने की खबरें रही हैं। अब एक पिता अपने बेटे की परीक्षा दिलवाने सौ किमी. साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचा। मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव बयडीपुरा के 38 वर्षीय गरीब-अनपढ़ शोभाराम अपने बेटे को 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा दिलाने के लिए 105 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र तक साइकिल पर बैठाकर ले गए।