करियर डेस्क. IAS success story of vandana: हमारे समाज में पुरुषत्ता और रूढ़िवादी सोच ने महिलाओं को सदियों पीछे धकेला हुआ है। उन्हें शिक्षा, संपत्ति, बोलने की आजादी जैसे अधिकारों से वंचित किया गया। इसी समाज में बेटियों को सिर्फ शादी के लिए पाला जाता है अगर वो पढ़ने-लिखने की ठान लें तो अपने ही विरोधी बन खड़े हो जाते हैं। ऐसे ही हरियाणा जैसे राज्य में एक परिवार बेटी को लड़की है पढ़कर क्या करेगी? वाली सोच के कारण स्कूल नहीं भेजना चाहते थे। और नियति देखिए उसी लड़की ने अफसर बन मां-बाप का नाम रोशन कर दिया। इस जुनूनी लड़की का नाम है वंदना जो हरियाणा से साल 2012 की यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper Vandana) हैं। IAS सक्सेज स्टोरी में आज हम आपको इस आईएएस अफसर के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं-