असफल होने के बाद अपनी कमियों को समझा
विधु शेखर कहते हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी व चयन तक की यात्रा बड़ी लंबी होती है। इस यात्रा में अपना मोटिवेशन बनाए रखना है। हार्ड वर्क करना है। काफी लोग संघर्ष करते भी हैं। यदि व्यक्ति लग्न से लगा रहता है, तो सफलता मिलती है। यदि आप यह सोचेंगे कि सफलता किन कारणों से नहीं मिली है और उन कारणों की पड़ताल कर, उन्हें सुधारेंगे, तो आपको सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने भी मुख्य परीक्षा में असफल होने के बाद अपनी कमियों को समझा और उसमें सुधार लाएं। विधु कहते हैं कि यदि आप ज्यादा सोचेंगे तो निराशा होगी। योजना बनाइए और अपने प्रयास में लगे रहिए। जब भी आप निराश हों। दोस्तों, परिवारवालों और टीचर्स से चर्चा करें। उससे आपको मदद मिलेगी।