करियर डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद से ग्रेजुएट विधु शेखर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2020 में 54 वीं रैंक मिली है। यूपीएससी परीक्षा में यह उनका चौथा प्रयास था। इसके पहले भी उन्होंने तीन प्रयास किए थे, उनमें से दो प्रयासों में सफलता मिली थी लेकिन अपने चौथे प्रयास में वह आईएएस बने। पढ़ाई के दौरान इंटरनेट से उन्हें काफी मदद मिली। उनका कहना है कि यदि आप समर्पण के साथ लगे रहेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने 54 वीं रैंक हासिल करने वाले विधु शेखर से बातचीत की। आइए जानते हैं विधु शेखर की सक्सेज जर्नी।