गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बड़ा बेटा जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) बीती रात शादी के बंधन में बंध गया है। कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ अनमोल ने फूलों से सजे शानदार मंडप में सात फेरे लिए। अपने भतीजे और बहू को आशीर्वाद देने नीता अंबानी (Nita Anmabi) भी पहुंची थी। इस मौके पर नीता गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई। गुलाबी साड़ के साथ नीता ने अपने लुक को बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन कम्पलीट किया था। नीता के साथ बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी मौजूद थी। ईशा ने भी भाई की शादी में लाइट कलर का लहंगा कैरी किया था। बता दें कि अनमोल-कृषा के फेरे के वक्त नीता अपनी देवरानी टीना के साथ बैठी दिखी। देवरानी-जेठानी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखे टीना अंबानी और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में और कौन-कौन शामिल हुआ...

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 5:50 AM IST
111
गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना है, इस पर काफी सारा एंब्रॉडरी का काम किया हुआ है। वहीं, बिंदी, सिंदूर, डायमंड नेकपीस और मैचिंग ईयरपीस से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, उन्होंने बेहद कम मेकअप किया है। 

211

नीता अंबानी और टीना अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीता अपने भजीते अनमोल अंबानी के फेरे के वक्त देवरानी के साथ पूरे वक्त नजर आई। इस दौरान टीना बेहद खुश नजर आई।

311

भाई अनमोल अंबानी की शादी में बहन ईशा अंबानी भी शामिल हुई। शादी में ईशा में लाइट कलर का लहंगा कैरी किया था। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था। 

411

कृषा शाह शादी के मंडप के तक कजिन के साथ कुछ इस अंदाज में पहुंची थी। इस दौरान लाल लहंगे में वे बेहद खूबसूरत नजर आई। 

511

शादी के मंडप तक अंबानी खानदान की बहू कृषा शाह अपने सहेलियों के साथ पहुंची थी। इस दौरान सहेलियों ने हाथों में दीपक ले रखा था। 

611

शादी के बाद नए नवेले दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों के साथ फोटोज क्लिक करवाएं। इस दौरान अनिल अंबानी और टीना अंबानी बेहद खुश नजर आए। 

711

टीना अंबानी की बहू कृषा शाह बेहद खूबसूरत है। कृषा की कंजी आंखें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। लाव जोड़े में वे काफी सुंदर नजर आई।

811

राजनेता सुप्रिया सुले ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए है। एक फोटो में नई नवेली दुल्हन कृषा शाह को गले लगाती नजर आ रही है। 

911

जया बच्चन भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पोज दिए। इस मौके बच्चन परिवार की तीनों औरतें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

1011

अनमोल-कृषआ की शादी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुआ रीमा जैन पति मनोज जैन के साथ पहुंची थी। वहीं, श्वेता बच्चन भी अपनी ननद के साथ नजर आई। 

1111

सुप्रिया सुले ने अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और रीमा जैन के साथ भी फोटोज शेयर किए है। बिग बी इस मौके पर ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और साफा लगाए नजर आए। 

 

ये भी पढ़ें
कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत

शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Kajol ने सास वीणा देवगन के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात, कैसा है इन 9 एक्ट्रेस का सास संग रिश्ता

Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos