स्टाइल मूवी फेम साहिल खान ने तोड़ा 525 किलो का क्रांकीट ब्लॉक, गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने अपने अब तक के करियर में बड़े मुकाम हासिल किए है। इस बार इस बॉडी बिल्डर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम अंकित करवाया है। साहिल खान मार्शल आर्ट एक्सपर्ट विस्पी खराडी के साथ मिलकर 4 अक्टूबर, 2022 को सूरत में एक खतरनाक स्टंट परफॉर्म किया था । इस स्टंट के एक पार्ट में, विस्पी ने अपने आप को दो भार भरकम कंक्रीट ब्लॉकों के बीच कैद कर लिया था, इनमें कीलें भी लगी हुईं थी। इसके बाद साहिल ने एक इसके ऊपरी ब्लॉक को तोड़ दिया, रिपोर्ट के मुताबिक यह 525 किलो का ब्लॉक था जिसे साहिल खान ने ब्रेक किया है। उनके इस कारनामे से दुनिया अंचभित रह गई। देखें उनकी ज़बरदस्त बॉडी और अंदाज़...

Rupesh Sahu | / Updated: Nov 03 2022, 01:35 PM IST

16
स्टाइल मूवी फेम साहिल खान ने तोड़ा 525 किलो का क्रांकीट ब्लॉक, गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बॉडी बिल्डर साहिल खान बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं। 'नचंगे सारी रात' जैसे सांग में वो नज़र आए थे। वहीं उन्होंने कॉमिक फ़िल्म, स्टाइल (2001) के जरिए रुपहले पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी ।

26

उस दौर में ये एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी, इसके बाद फिल्म मेकर ने इसका एक सीक्वल, एक्सक्यूज़ मी (2003) भी बनाया था, जिसमें साहिल खान एक बार फिर नज़र आए थे।

36

साहिल खान अपनी मस्कुलर बॉडी और फिटनेस क्रीक के रूप में बी जाने जाते हैं, उन्होंने इस फील्ड में कई अवार्ड भी जीते हैं। वे  अपना एक YouTube चैनल भी चलाते हैं, जिसमें वह अपने फॉलोअर्स के साथ फिटनेस टिप्स शेयर करते हैं। यू ट्यूब पर उनके 2.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उनके  11 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

46

साहिल खान इसके अलावा वाटर ब्रांड हंक वाटर ( hunk water) के साथ भी पेयर हैं। वह माई फिटनेस, मूंगफली का मक्खन ब्रांड ( My Fitness, the peanut butter brand), द लायन बुक, भारत का नंबर 1 स्पोर्ट्स-ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और पूरक ब्रांड डिवाइन न्यूट्रिशन और बायसेप्स में भी शेयर होल्डर हैं।
 

56

 साहिल खान ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। तोड़ना मुश्किल था लेकिन हमने उम्मीद नहीं खोई। हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए आश्वस्त थे और हम सफल हुए।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos