फूड डेस्क: हिंदुओं की सबसे बड़ी नवरात्रि यानि की चैत नवरात्र 2022 (Chaitra Navaratri 2022) का शुभारंभ 2 अप्रैल से हो गया है जो कि 10 अप्रैल तक चलेगा। नवरात्रि के 9 दिन माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कई भक्त 9 दिनों का व्रत करते हैं और जप-तप, पूजा-पाठ से माता रानी को खुश करने की कोशिश करते है, ताकि उनका आशीर्वाद उनपर हमेशा बना रहे। वैसे तो मां हर समय अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती है जो व्रत के दौरान खाने से मां रुष्ट हो जाती हैं। सिर्फ शराब और नॉनवेज ही नहीं व्रत में ऐसी 6 चीजें (fasting rules) होती है, जो किसी भी व्रतधारी को नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे उपवास का फल नहीं मिलता है...