मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल में आजकल कई जगह नमक की चाय मिलती है। लेकिन सबसे पहले दो होटल अहद होटल और यूसुफ होटल इस चाय के लिए मशहूर थीं। इसके बाद शहर में लक्ष्मी टाकीज, इब्राहीमपुरा, बुधवारा, मुमताज होटल, पटेल होटल और राजू टी स्टाल पर ये चाय मिलने लगी।