110

घर पर बिना अंडे वाला सॉफ्ट और स्पंजी केक बनाना है तो उसमें आप अंडे की जगह 1 मैश किया हुआ पका केला मिला सकते हैं। इससे केक सॉफ्ट बनेगा और बनाना फ्लेवर भी केक में मिलेगा।

210

केक में अंडे की जगह सिरका और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर बेकरी प्रोडक्ट में सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर डालें तो से केक, मफिन्स भी काफी सॉफ्ट बनते हैं।

310

केक को सॉफ्ट बनाने के लिए आप उसमें फ्रेश योगर्ट यानी की ताजा दही भी डाल सकते हैं। दही डालने से केक बिल्कुल फूले हुए बनते हैं। बस याद रहे कि हमें खट्टा दही यूज नहीं करना है।
 

410

केक में अंडे की जगह आप कार्बोनेटेड वाटर का यूज भी कर सकते हैं। कार्बोनेटेड वाटर यानी सोडा वाटर केक को स्पंजी बनाकर उन्हें फुला देता है और केक का स्वाद भी बढ़ जाता है। बस याद रहे कि हमें केक को ओवन में डालने से पहले ही इसे हलके हाथों से मिक्स करना होता है।

510

बिना अंडे का फूले हुए केक बनाने के लिए इसका बैटर बनाते हुए उसमें नट बटर का इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ बेक होने पर उसका टेस्ट बढ़ जाएगा बल्कि वो फूल भी जाएगा।

610

एगलेस स्पॉन्ज केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस (356 डिग्री फारेनहाइट) पर 10 मिनट के लिए प्री हीट कर लें। साथ ही एक बेकिंग केक टिन को बटर से ग्रीस करके साइड रख दें।

710

केक बैटर बनाने के लिए एक बड़े बाउल में 1½ कप मैदा छान लें और एक दूसरे बड़े बाउल में 1 कप सादा दही और 3/4 कप चीनी डालें। एक इलेक्ट्रिक या नॉर्मल वायर्ड व्हिस्क का उपयोग करके अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि चिकना न हो जाए। 

810

अब दही चीनी के मिश्रण में 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं। जैसे ही बेकिंग सोडा दही के साथ प्रतिक्रिया करना शुरू करेगा, सतह पर बुलबुले दिखाई देने लगेंगे। इस समय इसमें 1/2 कप तेल और वनिला एसेंस डालें और हल्के हाथों से मिक्स कर लें।

910

इसके बाद इस मिश्रण में पहले से छना हुआ मैदा थोड़ा-थोड़ा करके डालें और कट एंड फोल्ड तरीके से इसे अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार मिश्रण को पहले से ग्रीस किए हुए केक टिन में डालें। पहले से गरम ओवन में रखें और 35-40 मिनट के लिए 180 C (356 F) पर तब तक बेक करें जब तक कि ऊपर से ब्राउन न हो जाए।

1010

तय समय के बाद पैन को ओवन से निकालें और बीच में टूथपिक डालकर देखें कि यह पूरी तरह से पक गया है या नहीं। अगर यह साफ बाहर आता है, तो इसका मतलब है कि यह पक गया है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कुछ मिनट और पकाएं। तैयार है एगलेस वनिया स्पॉन्ज केक।

ये भी पढ़ें- health tips: क्या आपको भी हमेशा रहती है Constipation की समस्या, तो आज से लेना शुरू कर दें दही-किशमिश

Kitchen Tips: बाजार का महंगा मसाला छोड़ें और घर में सिर्फ 5 मिनट में बनाएं चटपटा चाट मसाला