ये है खाना पहुंचाने का सुरक्षित तरीका
कोविड मरीज के लिए सेपरेट कप्स, गिलास, खाना और बर्तन का इस्तेमाल करें। उसके खाने की टेबल भी उसके कमरे में ही लगाएं। उसके कमरे से जरूरतमंद चीजों को पहुंचाने के लिए N95 मास्क पहने, बाहर का खाना टेबल पर रखें। जब आप खाना रख दें तो रूम को छोड़ दें।