हेल्थ डेस्क : अमरुद (Guava) एक ऐसा फल है जो ना सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत में भी कमाल होता है। इसके सेवन से पेट संबंधी परेशानी समेत स्किन एलर्जी और डायबिटीज भी कंट्रोल में रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि इसके पत्ते (Guava Leaves) भी सहेत के लिए रामबाण होते हैं। जी हां, अमरूद के साथ ही इसके पत्तों का भी अगर सेवन किया जाए, तो इससे कई सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं अमरूद के पत्तों के फायदे (Benefits of Guava Leaves) और इसका सेवन करने के तरीके...