हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस (coronavirus) ने हाहाकार मचा दिया है। भारत में भी इसके लगातार मामले बढ़ते जा रहे और अब तो इसकी संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। वहीं, देश में ओमीक्रॉन (omicron) के मामलों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है। इसके 4500 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस (New Guidelines for Covid-19) जारी की है। जिसमें होम आइसोलेशन के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन होम आइसोलेट हो सकता है? इस दौरान मरीजों का ध्यान कैसे रखना चाहिए और कब आप अपना होम आइसोलेशन (home isolation) खत्म कर सकते हैं?