होम आइसोलेट मरीजों के लिए दिशा-निर्देश
कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब डॉक्टर आपको होम आइसोलेट होने की सलाह देते हैं, तो उसमें एसिम्टोमैटिक मरीज और हल्के लक्षण वाले मरीज शामिल होते हैं। इस दौरान मरीजों को घर के अन्य सदस्यों से दूर रहना चाहिए, लेकिन जिस कमरे में कोरोना पॉजिटिव मरीज रह रहा है उसमें वेंटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए और वहां स्वच्छ हवा का आना-जाना भी होना चाहिए। होम आइसोलेशन के दौरान भी मरीजों को प्रॉपर N95 मास्क पहन कर रखना चाहिए।
इसके अलावा होम आइसोलेशन के दौरान मरीज को प्रॉपर रेस्ट की जरूरत है और खूब पानी और जूस पीने की सलाह दी जाती है, ताकि वह हाइड्रेटेड रहे। हाथ साफ करने के लिए भी मरीज को कम से कम 40 सेकंड तक अपने हाथों को एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर या हैंड वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।
होम आइसोलेशन के दौरान सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन किसी और व्यक्ति को ना दें। इस दौरान कोशिश करें कि आप डिस्पोजल बर्तनों का इस्तेमाल करें और यूज के बाद उसे एक पेपर बैग में रखने के 3 दिन बार फेकें।