हेल्थ डेस्क : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) गुरुवार को जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने मां बनने की खबर सभी फैंस के साथ शेयर की। हालांकि, प्रीति जिंटा प्रेग्नेंट हुए बिना ही 2 बच्चों की मां बनीं। जी हां, प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) ने सरोगेसी (surrogacy) के जरिए मां- बाप बनने का फैसला किया। बता दें कि उन्होंने 2016 में ही शादी की थी और शादी के 4 साल बाद उनके घर दोहरी खुशी आई है। सरोगेसी का चलन आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसी माएं जो बिना प्रेग्नेंट हुए ही मां बनने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहती हैं। वह सरोगेट मदर का सहारा लेती हैं और अपने मां बनने के सपने को पूरा करती हैं। लेकिन सरोगेसी आखिर है क्या? कहां से शुरू हुई और इसमें कितना खर्च आता है? इस बारे में कई सारे लोगों को कंफ्यूजन होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सरोगेसी से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब...