कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान अम्फान का कहर प बंगाल और ओडिशा में जारी है। तूफान में बारिश, भूस्खलन जैसी घटनाओं की चपेट में आकर अब तक 76 की मौत हो गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प बंगाल और ओडिशा में तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने तूफान की चपेट में आए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अम्फान के कहर की दर्दनाक तस्वीरें भी देखीं। इन्हें देखकर पीएम मोदी ने प बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया। आइए देखते हैं कि राज्य में किस तरह से अम्फान तूफान ने 2 दिन के भीतर कहर बरपाया है।