लालकिला, स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक...कोरोना के कहर से बंद हुआ आधा भारत, देखिए कैसे हैं हालात
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर भारत में बढ़ता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश के 15 राज्यों में 126 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। वहीं, अब तक भारत में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश भर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा तमाम निर्णय लिए जा रहे हैं। वहीं, सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल आदि बंद कर दिए हैं। जिससे भारत में आधे से अधिक शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
COVID-19 नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक को देखते हुए सरकार ने लालकिला और अन्य सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया है। लोगों से हमेशा गुलजार रहने वाला लालकिला वायरस के बढ़ते खौफ के कारण सन्नाटे में तब्दील हो गया है।
लालकिला में टूरिस्टों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई गई।
कोरोना वायरस के कहर के कारण देश के 15 राज्यों में बड़े निजी कंपनियों में छुट्टी कर दी गई है। सरकारों ने निर्णय लिया है कि निजी कर्मचारी वर्क फ्राम होम करे। ताकि कोरोना के चपेटे में आने से लोगों को बताया जा सके।
कोरोना वायरस भारत में अभी दूसरे स्टेज में है। इसे यही पर रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिनेमा हॉल, मॉल, स्कूल आदि बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे लगातार कदम उठा रहा है। रेलवे बोर्ड आने जाने वाले यात्रियों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लगातार रेल के कोच और पटरियों पर सैनेटाइजिंग करा रहा है ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
भारत में कोरोना का असर धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस का असर फैल चुका है।अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें लद्दाख के 4, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 8, केरल 22, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 4, महाराष्ट्र 36, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 15, उत्तराखंड कोरोना का 1 केस सामने आया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी सिर्फ अरजेंट मामलों की ही सुनवाई की जा रही है। शेष सभी कार्यों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया कि कोरोना के कारण न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए।
देश भर में कोरोना का असर देखने को मिला रहा है। पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। सरकारें लगातार लोगों से अपील कर रहीं हैं कि लोग भीड़ भाड़ में जाने से बचे ताकि कोरोना के संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
गुजरात के अहमदाबाद, साबरमती, भुज और पाटन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। बताया जा रहा कि कीमत बढ़ाने का उद्देश्य प्लेटफार्म पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सके।
उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है। जिसको देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों को 2 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही निजी कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने के लिए कहा गया है। योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों के भी वर्क फ्राम होम पर विचार कर रही है।
कोरोना के बढ़ते असर के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस और हवाई अड्डे पर लगातार सफाई का काम जारी है। इसके साथ ही सैनेटाइजिंग भी किया जा रहा है। जिससे संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके। साथ ही आम यात्री को संक्रमण का शिकार होने से बचाया जा सके।
मुंबई का जुहू बीच जहां कभी पैर रखने की जगह नहीं होती थी वहां आज कोरोना के खौफ की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जगह-जगह स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं। जहां स्थानीय लोग स्क्रीनिंग करा रहे हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। ताकि यात्रा करने वाले लोगों में संक्रमण के स्थिति का पता लगाया जा सके।