नई दिल्ली. भारत चीन विवाद के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने Tik Tok, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे करीब 59 चीनी ऐप बैन कर दिए। कूटनीतिक स्तर पर इसे भारत का बड़ा कदम माना जा रहा है। दरअसल, चीन के लिए भारत ऐप का बड़ा मार्केट है। इस कदम से चीन के कारोबारी हितों को झटका पहुंचेगा। हालांकि, इस फैसले से भारत को भी नुकसान होगा। इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की भी नौकरी जा सकती है। लेकिन यह चीन के मुकाबले काफी कम नुकसान होगा। वहीं, ऐप यूजर्स को भी आसानी से ऐप स्टोर पर इनके विकल्प मिल जाएंगे।