बाइक खरीदने पैसे नहीं थे, कबाड़ की जुगाड़ से बना दी यह बाइक, माइलेज सुनकर शॉक्ड हो जाएंगे

चंडीगढ़. इसे कहते हैं कि कबाड़ की जुगाड़ से कमाल का आविष्कार करना। यह हैं 10वीं छात्र गौरव कुमार। ये गरीब फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। गौरव जब अपने दोस्तों को बाइक पर घूमते देखते, तो उनका भी मन बाइक चलाने का होता। लेकिन उनके मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं है कि वे 60-70 हजार रुपए खर्च करके अपने बेटे को बाइक दिला पाते। आखिरकार गौरव का दिमाग दौड़ा और उन्होंने कबाड़ से यह बाइक तैयार कर ली। इस पर महज 16 हजार रुपए खर्चा आया। उन्होंने छोटी साइकिल में कबाड़खाने में पड़ी सीटी 100 बाइक का इंजन फिट करके उसे दौड़ने के काबिल बना दिया। जानिए माइलेज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 4:33 PM
17
बाइक खरीदने पैसे नहीं थे, कबाड़ की जुगाड़ से बना दी यह बाइक, माइलेज सुनकर शॉक्ड हो जाएंगे

गौरव की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किमी की दूरी तय करती है। गौरव बताते हैं कि उन्होंने इसे 3 साल पहले बनाया था। तब यह इलेक्ट्रिक बाइक थी। लेकिन गौरव उसकी स्पीड से खुश नहीं थे। इसलिए उसी बाइक को पेट्रोल में बदल दिया।

27

गौरव की यह बाइक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। गौरव ने बताया कि इस बाइक में खिलाेनों में लगने वाली लाइटों को इंडीकेटर के रूप में यूज किया गया है।

37

गौरव ने बताया कि उन्हें कबाड़ से चीजें जुटाने में करीब एक महीना लगा, लेकिन उसे असेंबल करने में सिर्फ हफ्तेभर।

47

गौरव बताते हैं कि बाइक में चार्जिंग पॉइंट, एमएफ रेडियो और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं हैं। गौरव का अगला प्रोजेक्ट द वंडर कार है।

आगे पढ़िए...कबाड़ का काम करते हुए आया एक आइडिया और फिर तैयार हुई यह गजब की बाइक

57

अगरतला, त्रिपुरा. यह बाइक कोरोना संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से डिजाइन की गई है। इसलिए इसका नाम भी कोविड-19 रखा गया है। हालांकि इस बाइक का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ है, लेकिन यह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। अगरतला के पास अरलिया गांव के रहने वाले पार्थ शाह इस बाइक के निर्माण के बाद से सुर्खियों में हैं। पार्थ स्क्रैप के डीलर हैं। आगे पढ़ें इसी बाइक के बारे में...

67

इस बाइक में एक सीट से दूसरी सीट की दूरी 1 मीटर है। यानी यह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करती है। इस बाइक का निर्माण एक पुरानी बाइक से किया गया। शाह ने बाइक के इंजन को निकाल दिया। फिर उसकी चेसिस को दो हिस्सो में काटकर एक मीटर से ज्यादा लंबी रॉड से बेल्डिंग के जरिये जोड़ दिया। आगे पढ़िए इसी बाइक के बारे में...
 

77

इस बाइक में बैटरी जोड़ी गई, ताकि उसे पॉवर मिले। इसमें पेट्रोल टैंक का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया गया, ताकि यह ईको फ्रेंडली रहे। इसमें 750 वॉट की मोटर लगाई गई है, जिसे 48 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 80 किमी तक चल सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos