जालंधर, पंजाब. जिसका दिमाग तेज दौड़ता है, वो कुछ भी कर सकता है! यह सुपर बाइक देसी जुगाड़ से जन्मी है। दो दोस्तों ने एक ऐसी बाइक का ईजाद किया है, जिसके अंदर मारुति 800 का इंजन धड़कता है। इस बाइक की गति है 200 से 220 प्रति/किमी घंटा। इस बाइक में इंजन के अलावा तीन अन्य फोर व्हीलर और 4 बाइकों के कलपुर्जे और उनकी नई-पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यानी 4 कारें और 4 बाइकों की जुगाड़ से इस सुपर बाइक का जन्म हुआ है। इस धांसू बाइक का नामकरण किया गया है ड्रैकुला एस 800। यह जानना जरूरी है कि किसी भी गाड़ी को मॉडिफाइड करना गैर कानूनी है। इसलिए ये युवक बाइक को अभी अपने गांव से बाहर नहीं ले जाते हैं। वे कोशिश कर रहे हैं कि उनके इस आविष्कार को अनुमति मिल जाए। इन युवाओं का मकसद सिर्फ अपने दिमाग में पक रहे आइडिया को साकार करना था। ये युवा हैं 18 वर्षीय दविंदर और 20 वर्षीय हरसिमरन दोनों भोगपुर कस्बे के गहलरान गांव में रहते हैं। जानिए इस बाइक के बारे में और जानकारी...