दिलचस्प बात यह है कि इस बाइक के निर्माण में मारुति 800 के इंजन के अलावा अलग-अलग बाइक के कलपुर्जे आदि इस्तेमाल किए गए हैं। जैसे- कबाड़ पड़ी बजाज पल्सर-220 से चेचिस, सस्पेंशन और हैंडलबार लिया गया। रॉयल एनफील्ड बुलेट से चेनसेट लिया गया। वहीं, इंडिकेटर्स केटीएम बाइक से। इनमें से कुछ नई..तो कुछ पुरानी चीजें हैं।