सोलन, हिमाचल प्रदेश. लक्ष्य अगर निर्धारित है, तो सफलता मिलना तय है। बद्दी की रहने वालीं 22 वर्षीय मुस्कान जिंदगी इसका उदाहरण हैं। मुस्कान ने संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) एग्जाम को क्रेक करके अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया है। मुस्कान ने पहले ही प्रयास में पूरे देश में 87वीं रैंक हासिल की है। उनका फाइनल इंटरव्यू में दिल्ली में 28 जुलाई को हुआ था। अब मेडिकल एग्जाम के बाद उनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बता दें कि मुस्कान के पिता बद्दी में हार्डवेयर की एक छोटी दुकान चलाते हैं। वहीं, मां ज्योति हाउसवाइफ हैं। मुस्कान की दो बहनें और एक भाई है। मुस्कान ने अपनी स्कूलिंग बद्दी के ही वीआर पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद चंडीगढ़ के एसडी कालेज से बीकॉम किया। आगे पढ़िए मुस्कान की कहानी...