रिश्तेदार की डेड बॉडी लेकर जा रहे लोगों की एम्बुलेंस ट्रॉले से टकराई, 3 की दर्दनाक मौत

भरतपुर, राजस्थान. जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इतने ही लोग घायल हैं। ये लोग अपने किसी रिश्तेदार की डेड बॉडी लेकर एम्बुलेंस से जयपुर से भरतपुर के लिए निकले थे। रिश्तेदार की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रास्ते में बांसी के पास एम्बुलेंस के ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद एम्बुलेंस बेकाबू होकर एक ट्रॉले से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घायलों में मां-बेटा शामिल हैं। आगे पढ़ें इसी हादसे की खबर...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 8:38 AM IST
19
रिश्तेदार की डेड बॉडी लेकर जा रहे लोगों की एम्बुलेंस ट्रॉले से टकराई, 3 की दर्दनाक मौत

मरने वालों की पहचान नितिन शर्मा, कृष्ण गोपाल और रोबिन सैनी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में मनीषा सैनी और उनका पुत्र हिमाशुं सैनी तथा एम्बुलेंस का ड्राइवर राजा बाबू शामिल हैं। आगे पढ़ें-दिल दहलाने वाले हादसे: और यूं लगा जैसे किसी ने बम फोड़ दिया हो..दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

29

अजमेर/रेवाड़ी. राजस्थान. यह तस्वीर अजमेर जिले के रूपनगढ़ में गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद की है। इस हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 35 साल के वासु सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। जबकि घायल क्लीनर की पहचान हरियाणा धानोद निवासी सुनील हरिजन के रूप में की गई है। दूसरे ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा किशनगढ़ रोड स्थित गैस गोदाम के पास हुआ।  हादसा इतना भीषण था कि एक धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई पड़ी। आगे पढ़ें-खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए

39

जयपुर, राजस्थान.  शुक्रवार 6 नवंबर को अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर इन दो लड़कियों ने 100 की स्पीड से अपनी ऑडी कार से इस युवक को उड़ा दिया था। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि युवक 30 फीट हवा में उछलकर दूर एक दुकान की छत पर जाकर गिरा था। मृतक माड़ाराम रैबारी जोधपुर के बाजवा गांव से 350 किमी दूर जयपुर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में शामिल होने आया था। गरीब परिवार का माड़ाराम कुछ बनकर अपने घर की आर्थिक स्थित संभालना चाहता था, लेकिन एक टक्कर से सब बिघर गया।  (इन्हीं लड़कियों ने माड़ाराम को अपनी ऑडी से टक्कर मारी थी)

49

माड़ाराम की मौत की खबर सुनकर जयपुर पहुंचे भाई प्रकाश ने बताया कि वो 4-5 साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जयपुर में उसकी बहन की ससुराल है। वो उसी के संग रहता था। कोचिंग की फीस के लिए मां ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे। एक खेत तक बेच दिया था। 
(अपने भाई की मौत पर बिलखता प्रकाश)

59

लड़कियां अपनी ऑडी 100 की रफ्तार से चला रही थीं। उन्होंने पीछे से माड़ाराम का इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो 30 फीट हवा में उछलकर सड़क के पास बनी दो मंजिला दुकान की छत पर जाकर गिरा। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

69

माड़ाराम को टक्कर मारने के बाद कार एक पोल से जा टकराई। पोल भी उखड़कर अजमेर रोड पर जा गिरा। पड़ी। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

79

इसी छत पर आकर गिरा था माड़ाराम। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

89

पुलिस ने कार ड्राइव कर रही नेहा नामक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने से दोनों लड़कियों को कुछ नहीं हुआ। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...

99

इसी कार ने ली माड़ाराम की जान। मौके पर मौजूद पुलिस।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos