जयपुर. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं, जयपुर शहर में इस बार मानसून में पहली बार इतनी तेज बारिश हुए है कि सड़कें जलमग्न हो गई है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के कारण जयपुर में एक कार बह गई तो जल भराव के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले 3 से 4 दिनों तक भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को प्रदेश के करीब 25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आइए फोटो में देखते हैं जयपुर में हुई भीषण बारिश।