जयपुर में सड़क पर तैरने लगी कार, पहली बार हुई इतनी भयानक बारिश, 10 फोटो में देखें कुदरत का कहर

जयपुर. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं, जयपुर शहर में इस बार मानसून में पहली बार इतनी तेज बारिश हुए है कि सड़कें जलमग्न हो गई है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के कारण जयपुर में एक कार बह गई तो जल भराव के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले 3 से 4 दिनों तक भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को प्रदेश के करीब 25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आइए फोटो में देखते हैं जयपुर में हुई भीषण बारिश।

Pawan Tiwari | Published : Jul 23, 2022 8:11 AM IST

110
जयपुर में सड़क पर तैरने लगी कार, पहली बार हुई इतनी भयानक बारिश, 10 फोटो में देखें कुदरत का कहर

जयपुर सीकर रोड में भारी बारिश के कारण एक कार पानी में बह गई। कार सवारों को कार से जैसे तैसे निकाला गया। बाद में कार को भी अन्य बड़े वाहन से टोचन कर ले जाया गया।
 

210

बारिश के चलते परेशानी इतनी पैदा हो गई लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पुराने शहर को तो हालात बेहद खराब हो गए हैं। जयपुर के सीकर रोड पर तो इतनी बारिश हुई है कि घंटों पानी भरा रहा।

310

जयपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  
 

410

राजधानी जयपुर में भीषण बारिश के हालत खराब हो गए हैं। विद्याधर नगर में पानी भरने के बाद सड़क नदी की तरह नजर आने लगी।
 

510

जयपुर शहर में अगले चौबीस घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है। लोगों से नदी औऱ नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
 

610

जयपुर के नजदीक स्थित बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में दो दिन से लगातार बारिश जारी है। इसके चलते बांध में भी पानी की आवक शुरु हो गई है। बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। 
 

710

जयपुर और आसपास के क्षेत्र में करीब चार इंच बारिश दर्ज की गई है। आज और कल छुट्टी होने के कारण अब बांध देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। 
 

810

सीकर रोड पर राव शेखाजी सर्किल के भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। पानी भरने से वाहन यहां आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
 

910

जयपुर शहर में अगले चौबीस घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है। लोगों से नदी औऱ नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
 

1010

राजस्थान के कोटा में भी भीषण बारिश हो रही है। जिस कारण से कोटा बैराज के 3 गेट 4-4 फीट खोले गए। 14 हजार 952 क्यूसेक पानी निकाला गया है।  
 

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 25 जिलों में होगी भारी बारिश, आने वाले 4 दिनों तक भीषण बरसात का अलर्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos