Katrina Kaif Vicky Marriage: पंजाब-महाराष्ट्र के पंडित पढ़ेंगे मंत्र, मुंबई से आया खास टेंट..शादी की नई अपडेट

सवाई माधोपुर (राजस्थान). बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) की शादी की सारी तैयारी करीब-करीब हो चुकी हैं। दो दिन बाद यानि 6 दिसंबर को कपल मुंबई से राजस्थान सवाई माधोपुर पहुंच जाएगा। जहां वह 9 दिसंबर को होटल सिक्स सेंसेस होटल (Six Senses Hotels Resorts) में सात फेरे लेंगे। दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। रोजाना इस हाई प्रोफाइल शादी से जुड़े लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं। अब तो वेडिंग इलाके में टेंट भी लगने लगे हैं और जिला प्रशासन से लेकर प्राइवेट एजेंसिया सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई हैं। जानिए होलट में कैसे होगी विक्की-कैटरीना की एंट्री

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 12:19 PM IST / Updated: Dec 04 2021, 05:58 PM IST
16
Katrina Kaif Vicky Marriage: पंजाब-महाराष्ट्र के पंडित पढ़ेंगे मंत्र, मुंबई से आया खास टेंट..शादी की नई अपडेट

दरअसल, अब खबर सामने आई है कि विक्की कौशल और कैटरीना की शादी में मंत्र पढ़ने के लिए बाहर से खास पंडित आ रहे हैं। जिसमें एक महाराष्ट्र से 2 और पंजाब से 1 पंडित आ रहे हैं। इतना ही नहीं इनके साथ कुछ सहयोगी पंडित भी साथ रहेंगे। इवेंट कंपनी ने इनके रुकरने के लिए होटल ताज के सामने एक दूसरी होटल में कमरे भी बुक करवा दिए हैं।

26

बता दें कि विक्की-कैटरीना की इस शादी में टेंट का काम सवाई माधोपुर के कासलीवाल टेंट हाउस द्वारा किया जा रहा है। जिसमें होटल के अंदर लगने वाला स्पेशल राजा-महाराजाओं वाला टेंट मुंबई की एक इवेंट कंपनी से आ गया है। वहीं बाहर के लिए कासलीवाल टेंट अपना सामान लगा रहा है। इतना ही नहीं चौथ माता बाइपास पर सड़क के एक किनारे बैरिकेड्स लगने भी शुरू हो गए हैं। 
 

36

शादी को लेकर इवेंट कंपनियों और जिला प्रशासन की बैठक भी हो चुकी है। शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था और इसे पूरी तरह से गुप्त रखने की बात हुई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ऑफिसर राजेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फोर्ट के अंदर की सारी व्यवस्था जयपुर की कालरा एजेंसी देखेगी। कालरा सिक्योरिटीज की टीम सवाई माधोपुर पहुंच चुकी है। फोर्ट के भीतर वो लोग ही सिक्योरिटी के इंतजाम देखेंगे। वहीं अभी तक जो बातचीत हुई है उसके हिसाब से हम फोर्ट के आउटसाइड की सिक्योरिटी देखेंगे। वहीं खबर सामने आई है कि सुरक्षा की नजर से विक्की-कैटरीना 6 दिंसबर को फ्लाइट से होटल तक जाएंगे।

46

बता दें कि विक्की-कैटरीना सवाई माधोपुर के होटल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने से पहले 3 दिसंबर को कोर्ट मैरिज करने की खबरें हैं। जिसके जरिए वो इस विवाह को रजिस्टर कराना चाहते हैं। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं है कि उन्होंने यह कोर्ट मैरिज की है या नहीं।

56

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी की कराई जाएगी। रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में शादी में आने वाले मेहमानों को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो गई हैं। गेस्ट 8 दिसंबर की शाम में  टाइगर सफारी करेंगे। 

66

बता दें कि इस रॉयल वेडिंग में होटल मैनेजमेंट की ओर से गेस्ट के लिए जोगी महल पर हाई टी की व्यवस्था की गई है। वहीं शादी में शिरकत करने वाले गेस्ट के ठहरने और खाने-पीने की सारी व्यवस्था हो चुकी है। मेहमानों के लिए पांच सितारा होटल ताज और ओबेरॉय को बुक किया गया है। जिसमें करीब 40 लग्जरी कमरों को बुक किया गया है।

Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग

कैटरीना-विकी कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों ने साइन किया NDA क्लॉज, इन शर्तों से मेहमान भी परेशान!

कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड, इसी से एंट्री और खातिरदारी होगी, जानें और क्या खास

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos