सीकर : सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। राजस्थान (Rajasthan) में भी जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ युवा सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा है। सीकर (Sikar) में हंगामा हो गया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। स्टेट हाइवे जाम कर दिया गया है। पुलिस पर भी युवाओं ने पथराव किया है। कई मार्ग बंद हैं। आगजनी और तोड़फोड़ चल रहा है। प्रदर्शन वाली जगह भारी पुलिसबल तैनात है। विरोध-प्रदर्शन और पथराव की डरावनी तस्वीरें...