उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पत्नी की मांग- हत्यारों को मिले फांसी

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के बाद से तनाव है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। भारी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। लोगों ने 'हत्यारों को फांसी दो..' के नारे लगाए। इस दौरान कन्हैयालाल के परिजनों और रिश्तेदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि पापा ने पुलिस को धमकी मिलने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं, कन्हैयालाल के परिजनों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उनकी पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देखें तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2022 10:19 AM IST / Updated: Jun 29 2022, 06:15 PM IST
16
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पत्नी की मांग- हत्यारों को मिले फांसी

कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि उनके पिता को धमकी भरे फोन आते थे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
 

26

उदयपुर में मंगलवार की शाम कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना फैलने के बाद भारी संख्या में लोग जुट गए। इसके बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई।
 

36

कन्हैयालाल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने के दौरान रोती-बिलखती उनकी बहन। कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा साहू ने कहा है कि वह कुछ दिन से परेशान थे, लेकिन घर में कुछ नहीं बताते थे। जिन लोगों ने उनकी हत्या की उन्हें फांसी होनी चाहिए।
 

46

कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार के दौरान रोती-बिलखती उनके परिवार की महिलाएं। बता दें कि नुपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल ने फेसबुक पोस्ट किया था, जिसके बाद दो लोगों ने उनकी हत्या कर दी।
 

56

कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बुधवार को उदयपुर बंद रहा। उनके घर पर हजारों लोग जुटे। लोगों ने 'हत्यारों को फांसी दो..' के नारे लगाए। 
 

यह भी पढ़ें-  कन्हैयालाल कहते थे ऐसे कपड़े सिलो की आदमी सज जाए, साथी कारीगर ने सुनाया हत्या का आंखों देखा हाल

66

कन्हैयालाल की हत्या के बाद हालात पर काबू पाने के लिए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। शहर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव
गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार की शाम टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उदयपुर में तनाव है। बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। कन्हैयालाल ने 10 दिन पहले भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही थी। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos