उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के बाद से तनाव है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। भारी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। लोगों ने 'हत्यारों को फांसी दो..' के नारे लगाए। इस दौरान कन्हैयालाल के परिजनों और रिश्तेदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि पापा ने पुलिस को धमकी मिलने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं, कन्हैयालाल के परिजनों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उनकी पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देखें तस्वीरें...