यूपी में 10 साल से बच्चों का पोर्न वीडियो बनाता था जेई,घर से मिले 8 मोबाइल और ये उपकरण,खंगालने में जुटी है CBI

लखनऊ (Uttar Pradesh)। बच्चों का यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर उनका पोर्न वीडियो (Porn videos) बनाकर देश-विदेश में बेचने के अवर अभियंता रामभवन (Rambhavan) की काली करतूतों से पर्दा उठने लगा है। सीबीआई  (CBI) ने आरोपी के घर से मिले आठ मोबाइल फोन, पेन ड्राइव व अन्य इलेक्ट्रनिक उपकरणों को खंगालने में जुट गई है। उम्मीद है कि मोबाइल फोन से जूनियर इंजीनियर के कुकृत्यों की पूरी कहानी सामने आ सकती है। बता दें कि उसे आज सीबीआई पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए बांदा कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी भी की  है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 5:12 AM IST / Updated: Nov 24 2020, 05:56 PM IST

15
यूपी में 10 साल से बच्चों का पोर्न वीडियो बनाता था जेई,घर से मिले 8 मोबाइल और ये उपकरण,खंगालने में जुटी है CBI

50 से अधिक बच्चों को बनाया निशाना
चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात रामभवन 10 सालों से बच्चों का यौन उत्पीडऩ करने के साथ ही उनकी अश्लील वीडियो बनाकर बेच रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने 50 से अधिक बच्चों को अपना निशाना बनाया। 
 

25

बांदा से सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
चाइल्ड उत्‍पीड़न की आनलाइन मानीटरिंग के लिए गठित सीबीआइ दिल्ली की विशेष यूनिट ने गहन छानबीन के बाद रामभवन को मंगलवार को बांदा से गिरफ्तार किया था। उसके चित्रकूट स्थित आवास से करीब आठ लाख रुपये, मोबाइल फोन, वेब कैमरा, लैपटाप, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व आपत्‍त‍िजनक ट्वाय बरामद किए गए थे। 
 

35

विभाग ने किया निलंबित
मामला संज्ञान में आने के बाद रामभवन को सिंचाई विभाग के जेई पद से निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआइ ने करीब 10 पीड़ित बच्चों की पहचान कर ली है और अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीबीआइ पीड़ित बच्चों के परिवारीजन से भी संपर्क कर और जानकारियां जुटाने का प्रयास करेगी। 
 

45

सीबीआई के हाथ लगे ये सुराग
सीबीआइ को अब तक की छानबीन में करीब 600 फोटो व छह से अधिक वीडियो मिले हैं। इनके जरिए भी छानबीन के कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बताया गया कि अब तक जिन बच्चों की पहचान की गई है, वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के हैं।

55

टाफी-चॉकलेट के बहाने बच्चों को फंसाता था जेई
आशंका यही है कि आरोपी रामभवन ऐसे परिवारों के ही बच्चों को निशाना बनाता था और उन्हें टाफी, चॉकलेट व अन्य तोहफे देकर अपने चंगुल में फंसाता था। उम्र में थोड़ा बड़े बच्चों को वह मोबाइल देकर अपने जाल में फंसा लेता था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos