वॉशिंगटन. दुनिया के अधिकांश देश कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित हैं। दुनिया में 43 लाख 57 हजार 791 लोग संक्रमित हैं। जबकि अब तक 2 लाख 93 हजार 226 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच दुनिया को कोरोना के वैक्सीन का इंतजार है। दुनिया के कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं, इजरायल और इटली ने वैक्सीन खोज लेने का दावा भी कर दिया है। इधर विशेषज्ञ अब वैक्सीन को लेकर भी आगाह कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन खोज लेना ही महामारी को खत्म करने के लिए काफी नहीं होगा।