दुनिया में कोरोना: अब तक 96000 की मौत, अमेरिका में बड़ी संख्या में वृद्ध संक्रमित; इस तरह बन रहीं कब्रें

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 95700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां अब तक 4.68 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 16691 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस , चीन, ईरान और ब्रिटेन प्रभावित है। ब्रिटेन के लिए राहत की खबर है। यहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 3 दिन बाद आईसीयू से बाहर हैं। हालांकि, अभी कुछ दिन और वे अस्पताल में रहेंगे। उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी इजरायल को हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा देने के लिए धन्यवाद। इससे पहले अमेरिका और ब्राजील भी इस दवा के लिए भारत से मदद मांग चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 3:26 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 05:29 PM IST

110
दुनिया में कोरोना: अब तक 96000 की मौत, अमेरिका में बड़ी संख्या में वृद्ध संक्रमित; इस तरह बन रहीं कब्रें
अमेरिका- अमेरिका में कोरोना से अब तक 16691 लोगों की मौत हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। यहां अब तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में संक्रमण के 1.61 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 07 अप्रैल को 1971, 8 अप्रैल को 1940 और 9 अप्रैल को 1900 लोगों ने दम तोड़ा। अमेरिका में संक्रमित लोगोंं में 24% वृद्ध हैं। यहां बड़ी संख्या में कब्रें बनाई जा रही हैं।
210
स्पेन: कोरोना संक्रमण के केसों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर स्पेन है। स्पेन में अब तक 15447 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 1.53 लाख लोग संक्रमित हैं। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 655 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन में अब नए केसों में भी कमी आई है।
310
इटली : कोरोना से मौत के मामले में इटली सबसे ऊपर है। इटली में सबसे ज्यादा 18279 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमण के 1.43 लाख केस सामने आए हैं। यहां मौत और नए केसों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 610 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4200 नए केस सामने आए हैं।
410
जर्मनी: संक्रमण के मामले में जर्मनी चौथे नंबर है। यहां संक्रमण के 1.18 लाख केस सामने आए हैं। अब तक 2607 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 52 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
510
फ्रांस: यहां संक्रमण और मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फ्रांस में अब तक संक्रमण के 1.17 लाख केस सामने आए हैं। फ्रांस में अब तक 12210 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 9 अप्रैल को 1341 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
610
चीन : चीन में संक्रमण के 81907 केस सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 3336 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में जिंदगी फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही है। यहां अब तक 77 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1 की मौत हुई है।
710
ईरान: ईरान में अब तक संक्रमण के 66 हजार केस सामने आए हैं। यहां 4110 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी आई है। यहां पिछले 24 घंटे में 117 लोगों की मौत हुई है।
810
ब्रिटेन: ब्रिटेन में अभ तक संक्रमण के 65 हजार केस सामने आए हैं। यहां 7900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के लिए राहत की खबर आई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 3 दिन बाद आईसीयू से लौट आए हैं। हालांकि, वे कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे।
910
तुर्की: यहां संक्रमण के 42 हजार केस सामने आए हैं। वहीं, 908 लोगों की मौत हो चुकी है।
1010
बेल्जियम: बेल्जियम में संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 2523 लोगों की मौत हो चुकी है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos