मानसून का पहला अनुमान : मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में होगी अच्छी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके यहां का हाल

स्काईमेट की इस रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि बारिश के सीजन का पहला भाग बाद वाले से बेहतर रहेगा। एजेंसी के पूर्वानुमान के अनुसार जून के शुरुआती महीने के साथ मानसून की बेहतर शुरुआत हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 10:29 AM IST

चंडीगढ़ : इस बार मानसून किसानों के चेहरे पर खुशी लाने वाला होगा। माना जा रहा है कि जून से मानसून की अच्छी शुरुआत होगी। हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में झमाझम बारिश होगी। मानसून के पहले अनुमान के मुताबिक इस बार मानसून खुशियों वाला होगा। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट (Skymet) ने इस साल के लिए अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है। बरसात के चार महीों के दौरान 98 फीसदी तक पानी गिरेगा। वैसे तो मानसून के महीनों में पूरे देश में औसतन 880.6 मिलीमीटर बारिश होती है जिसे 100 प्रतिशत माना जाता है।

किस राज्य में कैसा रहेगा मानसून
स्काईमेट ने अपने अनुमान में बताया है कि 96 से 104 फीसदी बारिश को सामान्य कहा जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अच्छी बरसात होगी। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी सामान्य से ज्यादा बरसात का अनुमान है। ऐसे में यहां किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। जबकि राजस्थान और गुजरात में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कम बारिश का अनुमान है। केरल और कर्नाटक में भी जुलाई-अगस्त में पानी सामान्य से काफी कम गिर सकता है। वहीं, दिल्‍ली-NCR क्षेत्र के लिए भी मॉनसून अच्‍छा रहेगा और उम्‍मीद के मुताबिक बारिश होगी।

Latest Videos

कैसे होंगे मानसून के चार महीने
जून 
70 फीसदी सामान्य बारिश का अनुमान
20 फीसदी अत्यधिक बारिश का अनुमान
10 फीसदी कम बारिश का अनुमान

जुलाई
65 प्रतिशत सामान्य बारिश का अनुमान
20 फीसदी अत्यधिक बारिश का अनुमान
15 प्रतिशत कम बरसात का अनुमान

अगस्त 
60 प्रतिशत सामान्य बारिश  का अनुमान
10 प्रतिशत अत्यधिक और 30 फीसदी कम बारिश का अनुमान

सितंबर
90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है
20 प्रतिशत सामान्य रुप से बारिश हो सकती है
10 फीसदी अत्यधिक और 70 प्रतिशत कम बारिश का अनुमान

किसानों के लिए शानदार होगा मानसून
इस अनुमान के मुताबिक इस साल मॉनसून किसानों और खेती से जुड़े  लोगों के लिए काफी शानदार रह सकता है। इसका कारण यह है कि शुरुआती दौर में मानसून के अच्छे होने का अनुमान है। बुवाई के दौरान बारिश होने से किसानों के लिए काफी अच्छा समय रहेगा। स्काईमेट के मुताबिक हर साल मानसून के आने और जाने में काफी उतार-चढ़ाव होता है। चार महीने के लंबे सीजन के दौरान इसका शुरुआती आंकलन के लिए यह पहला अनुमान काफी है।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल में अजब-गजब मौसम, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जबकि कुछ में लू चलने की भविष्यवाणी

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकार: लू के थपेड़ों तप रहा रेगिस्तान, इस टॉर्चर के बीच मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict