
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। जिसमें हजारों किसान शामिल हैं। इसी बीच पुलिस और किसानों की झड़प की खबरें भी आने लगी हैं, जहां पुलिस ने किसानों को रोकने लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। दूसरी तरफ स्टंट के दौरान हादसा हो गया, जहां अचानक एक ट्रैक्टर पलट गया।
ऐसे हो गया यह हादसा
दरअसल, ट्रैक्टर पलटने का यह हादसा चिल्ला बॉर्डर पर हुआ है। जिसमें बैठे 2 लोग ट्रैक्टर को घुमा-घुमाकर स्टंट करके दिखा रहे थे कि तभी चालक ने बैलेंस खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए दोनों लोगों को निकाल लिया है। बताया जाता है कि वह सकुशल हैं।
वायरल हुआ ट्रैक्टर स्टंट का वीडियो
सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर के पलटने का वीडियो वायरल हो गया है। बता दें कि अचानक दो किसानों को शरारत सूझी और वह अपने ट्रैक्टर को आड़े-तिरछे घुमाते हुए स्टंट करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिरा जाते हैं।
किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...
1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च
2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती
4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?
5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो
6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी
7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा
8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर
9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई
10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।