मामूली तकलीफ में भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लें दवा, हो सकते हैं ये 5 नुकसान

ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि मामूली तकलीफ जैसे सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाने की जगह मेडिकल स्टोर से खुद ही दवा लेकर खा लेते हैं। इससे कई बार गंभीर नुकसान हो सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 4:31 AM IST

हेल्थ डेस्क। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि मामूली तकलीफ जैसे सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाने की जगह मेडिकल स्टोर से खुद ही दवा लेकर खा लेते हैं। इससे कई बार गंभीर नुकसान हो सकता है। हर दवा का कोई न कोई साइड इफेक्ट होता है। डॉक्टर जब दवा प्रिस्क्राइब करते हैं तो कई बातों का ध्यान रखते हैं। वे पूरी तरह जांच करने के बाद ही दवा लिखते हैं, लेकिन जब आप केमिस्ट को अपनी बीमारी के बारे में बताते हैं तो वह उसके लिए जो दवा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है, वह दे देता है। कई बार लोग तो खुद ही नाम बता कर दवा खरीद लेते हैं। जब मौसम बदलता है तो लोगों को सर्दी-जुकाम, बदन दर्द, सिरदर्द, बुखार जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। समस्या भले ही मामूली हो, डॉक्टर से बिना दिखलाए दवा लेना खतरे को बुलाने जैसा है। जानें मामूली तकलीफों के लिए ली जाने वाली दवाओं से क्या परेशानी हो सकती है।

1. कफ सिरप से नजर हो सकती है कमजोर
सर्दी-खांसी होने पर अक्सर लोग केमिस्ट के पास जाकर कोई कफ सिरप ले लेते हैं। कफ सिरप में एंटीहैस्टमिन्स होते हैं, जिससे सुस्ती होती है और नींद आने लगती है। कुछ कफ सिरप में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है। वहीं, कुछ एंटीहैस्टमिन्स ऐसे होते हैं, जिनसे नजर कमजोर होने लगती है। कफ सिरप का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को अक्सर धुंधला दिखने की परेशानी होने लगती है।

Latest Videos

2. पेनकिलर्स का किडनी पर बुरा असर
बहुत लोग मामूली दर्द होने पर भी पेनकिलर्स ले लेते हैं। पेनकिलर्स का ज्यादा इस्तेमाल करने पर किडनी पर बुरा असर पड़ता है। डॉक्टर भी पेनकिलर्स प्रिस्क्राइब करने से बचते हैं। पेनकिलर्स से एसिडिटी की समस्या भी पैदा होती है। इसीलिए जब डॉक्टर पेनकिलर प्रिस्क्राइब करते हैं तो साथ में एंटासिड जरूर देते हैं, ताकि गैस और कब्ज की समस्या न हो।

3. पैरासिटामॉल से हो सकता है अल्सर
बुखार और बदन दर्द होने पर लोग पैरासिटामॉल का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के सबसे ज्यादा किया जाता है। इससे भी एसिडिटी होती है। अगर कोई पैरासिटामॉल का ज्यादा इस्तेमाल करता है तो उसे एसिडिटी के साथ ही पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है। अल्सर बढ़ जाने पर खून की उल्टी तक होने लगती है।

4. कॉम्बिफ्लेम से हाई ब्लड प्रेशर 
कॉम्बिफ्लेम एक ऐसी दवा है, जिसका इस्तेमाल दर्द और बुखार होने पर सबसे ज्यादा किया जाता है। यह आइब्रूप्रोफेन और पैरासिटामॉल को मिल कर बनती है। इस दवा के ज्यादा इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने के साथ फेफड़े पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे थाइरॉयड से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।

5. अल्प्राजोलम से नशे की आदत
इस दवा का इस्तेमाल चिंता और अवसाद को दूर करने के लिए किया जाता है। आजकल ज्यादातर लोग एंग्जाइटी की समस्या के शिकार हैं। ऐसे में, अगर उन्हें किसी से इस दवा के बारे में जानकारी मिल जाती है तो वे इसका इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे दिमाग कुछ समय के लिए शांत हो जाता है और खुशी महसूस होती है। इसके इस्तेमाल से नींद भी ठीक से आती है। लेकिन इसकी आदत पड़ जाती है, जो नशे की तरह होती है। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ