World Day of the Sick: क्या होता है बीमारों का विश्व दिवस, जानें कब और क्यों मनाया जाता है ये दिन

World Day of the Sick 2022: हर साल 11 फरवरी को बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए बीमारों का विश्व दिवस मनाया जाता है। 

हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में करोड़ों- अरबों लोग है, जो किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं। उन्हीं लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए हर साल बीमारों का विश्व दिवस (World Day of the Sick) मनाया जाता है। इस बार 30 वां विश्व बीमार दिवस 11 फरवरी को मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत 1992 में पोप जॉन पॉल द्वितीय (Pope John Paul II) ने की थी। आइए आज आपको बताते हैं, इस दिन के इतिहास, खासियत और महत्व के बारे में...

इस साल बीमारों का विश्व दिवस की थीम
इस साल बीमारों का विश्व दिवस की थीम "दयालु बनो, क्योंकि तुम्हारे पिता दयालु हैं"। इस दिन, संत पापा फ्रांसिस हमें याद दिलाते हैं कि "बीमारों के लिए पिता के दयालु प्रेम का सर्वोच्च गवाह उनका इकलौता पुत्र है"।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- ना आएगा हार्ट अटैक ना होगी बीपी की प्रॉब्लम, वेजिटेरियन होने के ये 8 फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

Coronavirus: आपकी Immunity को कमजोर कर सकते हैं ये फूड आइटम्स, आज ही बना लें इनसे दूरी

बीमारों का विश्व दिवस का इतिहास
पोप जॉन पॉल II को 1991 की शुरुआत में पार्किंसंस रोग का पता चला था और 2001 में इस बीमारी की पुष्टि हुई थी। ऐसा माना जाता है कि बीमारी के निदान के एक साल बाद 1992 में उन्होंने बीमारों का विश्व दिवस मनाने का फैसला किया। उन्होंने इसका दिन चुनने के लिए अवर लेडी ऑफ लूर्डेस के स्मारक को चुना। जिनकी याद में ये दिन मनाया जाता है। 2005 में विश्व बीमार दिवस का विशेष महत्व था, क्योंकि बीमार पोप की बाद में इसी साल 2 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी। जब वह मरे थे, तो उनके लिए प्रार्थना करने के लिए रोम में सेंट पीटर स्क्वायर में कई लोग एकत्र हुए थे।

बीमारों के विश्व दिवस का महत्व
दुनिया भर में लोग इस दिन बीमारों और उनके देखभाल करने वालों के लिए प्रार्थना करने के लिए समय निकालते हैं। विभिन्न संगठन इस दिन को मुख्य रूप से बीमारों को दवाएं, खाना और जरूरी समान वितरित करते हैं।

ये भी पढ़ें- 1 छोटी सी सिगरेट आप के दिल में ला सकती है भूचाल, जानें किस तरह हार्ट अटैक का कारण बनता है धूम्रपान

Work from home के दौरान बार-बार लगती है भूख, तो खाने में शामिल करें ये 7 हेल्दी स्नैक्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts